धनु 22 दिसंबर राशिफल : आज वाहन सावधानी से चलाएं, जोखिम के काम बिलकुल नहीं करें
By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Dec 2019 01:13:18
ग्रह स्थितियां विशेष हैं। एक तरफ आपको कामकाज में सफलता मिलेगी परन्तु दूसरी तरफ किसी काम के न बनने का अफसोस भी रहेगा। सफलता के प्रतिशत को लेकर आप चिंतित रहेंगे और यह समझ भी नहीं पाएंगे कि गलती कहां चल रही है। दफ्तरी कामकाज में आपकी पूछताछ बढ़ेगी परन्तु बाहरी लोगों से कामकाज इतनी आसानी से नहीं बनेंगे। आर्थिक दबाव इतना ज्यादा होगा कि आप इसके सिवा अन्य कोई बात सोच भी नहीं पाएंगे। दिन भर धन प्राप्ति की उम्मीद में बीतेगा और आंशिक सफलता मिल भी जाएगी। आज वाहन सावधानी से चलाएं और जरूरी हो तो यात्रा अवश्य करें परन्तु यात्रा के समय जोखिम के काम बिलकुल नहीं करें। पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें। निजी रिश्तों में थोड़ी बहुत अनबन रहेगी, थोड़ा नरमी से काम लें।