कर्क 21 दिसंबर राशिफल: आज का दिन शानदार रहेगा अधिक लाभ प्राप्ति के लिए यदि कोई साहसी निर्णय लेना पडे तो ले लीजिए
By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Dec 2019 07:35:47
आज का दिन शानदार रहेगा। किसी खास समाचार की उम्मीद में रहेंगे। दोपहर तक न केवल आर्थिक लाभ होगा बल्कि आपके मन की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। अधिक लाभ प्राप्ति के लिए यदि कोई साहसी निर्णय लेना पडे तो ले लीजिए क्योंकि उससे तुरन्त ही लाभ होगा। आज साझा भाव से काम करने में लाभ है। मित्रों केसाथ अधिक तालमेल रहेगा और भागीदारी के सार्थक परिणाम आएंगे। संतान को लेकर मन में चल रही दुविधा दूर हो जाएगी क्योंकि वे अपने संबंध में अपना निर्णय आज ही ले लेंगे और आपके ऊपर ज्यादा भार नहीं आएगा। यह उनके प्रमोशन का या आर्थिक लाभ का समय है। अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है। सगाई संबंध की बातें परवान चढ़ेंगी। आज आने वाले प्रस्ताव बहुत अच्छे होंगे और आप उन्हें स्वीकार कर सकते हैं।