20 फरवरी राशिफल: इन 6 राशि वालों के कार्यक्षेत्र में आएगी बाधा, अहंकार बनेगा कष्टकारी

By: Ankur Thu, 20 Feb 2020 06:21:52

20 फरवरी राशिफल: इन 6 राशि वालों के कार्यक्षेत्र में आएगी बाधा, अहंकार बनेगा कष्टकारी

मेष

आज मन प्रसन्न रहेगा। दैनिक गतिविधियों में तेजी आएगी और काम-काज की स्थितियों में सुधार होगा। आज एक तरफ व्यवसाय में कोई अच्छी बात देखने को मिल सकती है तो दूसरी तरफ धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी। कहीं देव दर्शन के लिए आप जा सकते हैं या महत्वपूर्ण या धार्मिक व्यक्तियों से मेल-मुलाकात कर सकते हैं। दोपहर बाद से व्यावसायिक गतिविधियों की प्रधानता हो जाएगी। आज कामकाज की अधिकता होने से समय ज्यादा देना पड़ेगा और देर रात तक भी नौकरी या व्यवसाय की बातें करते रहेंगे। व्यस्त होने के कारण व्यवहार में कहीं कोई गलती नहीं हो जाए, इसका ध्यान रखना उचित रहेगा। विरोधी पक्ष इस समय सक्रिय है अत: सावधानीपूर्वक कार्य करने से रक्षा भी हो सकेगी और कामकाज में भी सुधार आएगा।

सोना लेकर आता हैं जीवन में शुभ संकेत, जानें इसके बारे में

महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें विशेष शिवलिंग की पूजा

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

वृषभ

आज संतान की चिंता प्रमुख रूप से रहेगी और उनके आजीविका को लेकर कोई न कोई गणित करना चाहेंगे। उनकी सफलता में अभी थोड़ा समय है। भागीदारी के मामलों में कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसाय में सही लोगों को लेकर काम करने में ही भलाई है। आप साझा भाव से काम करना चाहेंगे परन्तु आज कोई न कोई अड़चन बनी रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। दवाइयों का खर्चा यथावत बना रहेगा। किसी विवाद में कोर्ट-कचहरी की मदद मिल सकती है। आज यात्रा का त्याग कर दें क्यों कि यात्रा कष्टदायी हो सकती है। रुपए-पैसे के प्रबंध के लिए थोड़ी बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है परन्तु सफलता मिल जाएगी। निकट रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है। कामकाज को लेकर कोई सार्थक वार्ता भी हो सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

मिथुुन

भागदौड़ में ही सारा दिन बीत जाएगा। व्यर्थ की भाग-दौड़ और व्यर्थ का खर्चा बहुत है। व्यवसाय में दोपहर बाद कोई विपरीत परिस्थिति आ सकती है परन्तु आपका कुछ नुकसान नहीं होगा। समय पर परिस्थिति को सम्भाल लेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो दैनिक काम-काज में अड़चनें रहेंगी और बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। आज कोई अच्छा निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ सकती है परन्तु आप पर्याप्त सलाह-मशविरा करके ही काम करें। अनजाने लोगों से व्यवहार कष्ट दे सकता है। व्यावसायिक मामलों में परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय लें और भावनाओं से संचालित नहीं हों अन्यथा लाभ, हानि में बदल जाएगा। वैसे आज आर्थिक लाभ की उम्मीद है और दैनिक खर्चे आराम से निकल जाएंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में सुधार आएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

कर्क

ग्रह स्थितियां विशेष हो चली हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा। अतिरिक्त लाभ हो सकता है और ऋण के लेन-देन में मदद मिल सकती है। घर-परिवार के मामलों में या किसी निकट रिश्तेदारी में कठिनाइयां हो सकती हैं। आपको चाहिए कि पराए झगड़ों में नहीं डालें, जिससे कि आपको नुकसान हो। आर्थिक गणित थोड़ा सुधर सकती है। कोई अचानक बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यदि अविवाहित हैं तो सगाई संबंध की बात में तेजी आएगी। कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है। संतान को लेकर आपकी समस्याएं यथावत रहेंगी, कोई बात बनती हुई नजर नहीं आएगी। यदि नौकरी करते हैं तो आपकी स्थिति सुरक्षित रहते हुए भी कोई न कोई समस्या चलती रहेगी। व्यवसाय करते हैं तो भागीदारी के मामलों में समय अच्छा रहेगा, दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

सिंह

आज काम-काम की गति अच्छी रहेगी। ग्रह स्थिति शानदार है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा तथा सार्वजनिक रूप से आपका वर्चस्व बढ़ेगा। जिन लोगों से आप उम्मीद कर रहे थे कि वे आपके बारे में अच्छा सोचें, वह स्थिति आ चुकी है। आपके किए हुए कार्य का आज सही मूल्यांकन किया जाएगा, इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। घूमने-फिरने की योजना अमल में आ सकती है। घर-परिवार के साथ थोड़ा अधिक वक्त बिता सकते हैं। आज अनावश्यक खर्चा भी होगा परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक रहने से ज्यादा कष्ट नहीं होगा। घर-परिवार के विवादों को शांतिपूर्वक हल कर लेना ही ठीक है। कोई आक्षेप आ भी जाए तो शांत रहने में ही भलाई है। यात्रा का दबाव बना रहेगा, जरूरी है तो अवश्य करें परन्तु उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

कन्या

काम-काज में कई अड़चनें रहेंगी। एक तरफ आपके कामकाज की तारीफ रहेगी तो दूसरी तरफ काम सम्भलने में ही नहीं आएगा। विस्तार कार्यक्रमों में ध्यान रहेगा। आर्थिक लाभ बढ़ाने के लिए किसी नए उपाय पर काम कर सकते हैं। अन्य लोगों का सहयोग लेना आवश्यक हो जाएगा। लोग सहयोग करेंगे, नए मित्रा मदद कर सकते हैं। जीवनसाथी के लिए यह अच्छा समय है परन्तु एक तरफ परेशानियां बनी रहेंगी दूसरी तरफ कोई परेशानी हल भी हो जाएगी। दैनिक लाभ बढ़ सकता है परन्तु कोई विशेष उपाय भी करना पड़ेगा। यात्रा के लिए दिन अच्छा नहीं है, स्थगित कर देना ही बेहतर है। संतान के लिए समय अच्छा है, उनकी गतिविधियों में सुधार होगा और उनका कार्य प्रदर्शन अच्छा रहेगा। भागीदारी के काम आगे बढ़ेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

तुला

दैनिक काम-काज में गति आएगी। काम बहुत बढ़ जाएगा और भाग-दौड़ भी बहुत बढ़ जाएगी। खर्चे बहुत हैं और उसके अनुपात में आय नहीं है। आय बढ़ाने का हर प्रयास कमजोर रहेगा। किसी एक विशेष मामले से कुछ उम्मीद हो सकती है। भूमि-भवन या वाहन संबंधी सुविधा बढ़ेगी। आज आपके बारे में लोगों की अच्छी राय बनेगी, क्योंकि जो काम आप इन दिनों कर रहे हैं वह प्रतिष्ठा दिलाने वाला है। घर-परिवार की समस्याओं को लेकर कोई सार्थक वार्ता हो सकती है। किसी छोटी बात पर सहमति बन जाएगी परन्तु फिर भी आपको अपना पक्ष बहुत अच्छी प्रस्तुत करना होगा। व्यक्तिगत रिश्तों के लिए या वैवाहिक संबंध के लिए दिन अच्छा है। शाम को बातचीत के लिए थोड़ा अधिक समय मिलेगा और कई समस्याओं पर विचार-विमर्श कर पाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

वृश्चिक

दिन शानदार है। दोपहर तक जमकर काम करेंगे, शाम तक परिणाम ले आएंगे। प्रतिष्ठा बढऩे का समय है। काम-काज में गति एकदम से तेज हो जाएगी। कार्यभार बहुत अधिक है परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक रहने के कारण इस समय को आराम से निकाल लेंगे। धन की आवश्यकता यथावत बनी रहेगी परन्तु अच्छा प्रबंध कर पाएंगे। व्यावसायिक मामलों में थोड़े परिवर्तन की आवश्यकता है। कामकाज की शैली में अन्य लोगों की मदद लेना अच्छा रहेगा। यदि व्यवसाय करते हैं तो सहयोगियो को लेकर कुछ चिंता मन में रहेगी परन्तु काम फिर भी आगे बढ़ेगा। यात्रा के कार्यक्रम लाभ दे सकते हैं। कार्य विस्तार में सावधानी से कदम उठाने की आवश्यकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

धनु

स्थितियों में तेजी से सुधार आएगा परन्तु आज दोपहर बाद में कोई नई चिंता भी शुरू हो जाएगी। संतान की ओर से आश्वस्त नहीं हो पाएंगे। उनके भविष्य को लेकर आज ज्यादा ही चिंतित होंगे और अन्य लोगों से सलाह-मशविरा भी करेंगे। आपके स्वयं का समय भाग्यशाली है परन्तु लाभ की मात्रा तेजी से नहीं बढ़ रही है। वसूली एक समस्या बनी रहेगी। खर्चे को भी आप रोक नहीं पाएंगे। भूमि-भवन संबंधी चर्चा आगे बढ़ेगी। सरकारी लोग आज आपकी मदद कर सकते हैं। आज किसी के चुगली खाने से आपको मन ही मन कष्ट हो सकता है। दैनिक आय बढऩे के संकेत हैं। भागीदारी के मामलों के लिए दिन ठीक है। जीवन के प्रति मन में उत्साह बना रहेगा। छोटी यात्रा कर सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

मकर

कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं बनी रहेंगी। बनते हुए काम भी कहीं न कहीं अटक जाएंगे। संतान को लेकर समस्याओं में कमी आएगी। रुपए के लेनदेन को लेकर उनसे कोई सार्थक वार्ता हो सकती है। घर में कलह के अवसर मौजूद रहेंगे परन्तु छोटा-मोटा समाधान भी आ सकता है। घरेलू वातावरण और व्यावसायिक वातावरण में अंतर रहेगा। अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी आप कुछ तिकड़म वाला काम कर सकते हैं। लेन-देन के किसी मामले में ज्यादा बहस उचित नहीं, आप विनम्रता से काम करें तो अधिक लाभ होगा। यदि नौकरी करते हैं तो व्यवहार कुशलता ही आपकी मदद करेगी, पद का अहंकार कष्ट दे सकता है। यात्रा मजबूरी में ही करें और पश्चिम दिशा में यात्रा बिलकुल भी नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

कुंभ

व्यावसायिक कार्यों में समय आपके अनुकूल है। शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेंगे। आपको भरपूर समर्थन मिलेगा। आपसे वरिष्ठ लोग आपकी पैरवी करेंगे। सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यालय और घर दोनों में साज-सज्जा पर ध्यान देंगे। भागीदारी के मामलों में लाभ होगा। विस्तार योजनाओं पर कुछ ज्यादा ध्यान देंगे। काम का भार अचानक बहुत बढ़ जाएगा। चन्द्रमा आज अनुकूल तो हैं परन्तु थोड़ी सी घबराहट मन में रहेगी, तुरन्त कोई समाधान नहीं निकलेगा। व्यवसाय के किसी नए पहलु पर चर्चा हो सकती है जो अभी तक आपके लिए अंजान है। यात्रा एकदम स्थगित कर दें, यात्रा के उद्देश्य सफल नहीं होंगे। आज दावत मिलने का अवसर है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,20th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 20 फरवरी का राशिफल

मीन

व्यवसाय संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी। मामले कहीं न कहीं उलझते हुए से लगेंगे। आप अपने व्यवहार से ही परिस्थितियों से बाहर निकल सकते हैं। अन्य लोगों के सहयोग की भी जरूरत पड़ सकती है। कानूनी विवादों से बचकर रहें। पर-प्रपंच में पडऩे से हानि हो सकती है। आर्थिक दृष्टि से समय थोड़ा सा कमजोर चलेगा और ऋण लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। भाई-बहिन की तरफ से चिंताएं रहेंगी। संबंधों को सुधारने के दृष्टिकोण से आपको ही पहल करनी पड़ेगी। कठिनाइयों के बीच भी आज बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है और व्यक्तिगत रिश्तों में कोई अनुकूल व्यवहार मिल सकता है। संतान के लिए समय अच्छा है, परीक्षा या व्यवसाय दोनों में सफलता मिल सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com