कन्या 20 नवंबर राशिफल: किसी काम के पीछे हाथ धो कर पड़ेंगे तभी सम्पन्न हो पाएगा, स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Nov 2019 07:42:32
समय विशेष चल रहा है, लाभ के संकेत हैं। आज कोई अतिरिक्त लाभ हाथ में आ सकता है। किसी काम के पीछे हाथ धो कर पड़ेंगे तभी सम्पन्न हो पाएगा। आप जिन लोगों से अपेक्षा कर रहे हैं वे बहुत कुछ तो मदद नहीं करेंगे परन्तु आपका काम चलता रहेगा। भाग्य इस समय आपका साथ दे रहा है, अगर नौकरी या व्यवसाय में कोई अवसर मिले तो आप उसे भुनाने में देरी नहीं करें। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा, आप खाने-पीने में सावधानी बरतें। आज किसी ऐसी दावत में भाग लेने का मौका मिल सकता है, जहां पुरान कई लोग मिलेंगे। यात्रा सफल हो सकती है, छोटी यात्रा लाभदायक हो सकती है परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। आपकी संतान के लिए या अधीनस्थ लोगों के लिए समय अच्छा है, उनके कामकाज से प्रसन्नता होगी और आप अधिक समयोग करेंगे।