सिंह 2 दिसंबर राशिफल: आर्थिक लाभ बढ़ाने के जो भी उपाय आप करेंगे, उनके निश्चित परिणाम आएंगे
By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Dec 2019 07:03:36
आज यात्रा कार्यक्रम स्थगित ही रखें, यात्रा के अनुकूल परिणाम नहीं आएंगे। संतान के काम से संबंधित यात्रा करनी हो तो कल का कार्यक्रम बना लें। उनकी सफलता का समय है और जैसे-तैसे करके वे परीक्षा संबंधी या व्यवसाय संबंधी अच्छे परिणाम ले आएंगे। आज मित्रों को लेकर आप मन में बहुत विचार करेंगे, उनको परखने के लिए भी आप कोई गतिविधि कर सकते हैं। आर्थिक लाभ बढ़ाने के जो भी उपाय आप करेंगे, उनके निश्चित परिणाम आएंगे परन्तु कुछ समय लगेगा। किसी की सलाह पर आप अपनी कार्य पद्धति में परिवर्तन लाएंगे और आसपास के वातावरण से तालमेल बैठाएंगे। आज बॉस प्रसन्न रहेंगे। कुटुम्ब के मामलों में दूरी बनाए रखें तथा किसी भी पराए मामले में हाथ नहीं डालें।