कर्क 19 नवंबर राशिफल : आज कोई खास काम बनते-बनते रह सकता है, यात्रा टाल दें
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Nov 2019 08:15:51
आर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उनमें सफलता मिल सकती है। आज कोई खास काम बनते-बनते रह सकता है। आपको बहुत कोशिशें करनी होंगी और नए लोग तलाश करने होंगे। किसी नए काम की शुरुआत से पहले दस बार सोचें, आज चन्द्रमा अनुकूल नहीं है। या तो यात्रा टाल दें या शाम के बाद ही यात्रा करें। घर-गृहस्थी के मामले में समय थोड़ा ठीक जाएगा, माहौल सुधर सकता है। सगाई संबंध की बातें घर में चल सकती हैं। व्यवसाय में नए लोगों से मिलना-जुलना हो सकता है और सहयोग भी बढ़ेगा। अगर पहले से भागीदारी चल रही है तो लाभ देने की स्थिति में आ जाएगी। संतान को लेकर मन ही मन चिंतित रहेंगे, उनका समय ज्यादा अच्छा नहीं है और कोई नई कठिनाई हो सकती है। नौकरी में थोड़ा ध्यान रखें, पद संबंधी समस्याएं रहेंगे।