मिथुन 18 नवंबर राशिफल: आर्थिक दृष्टि से थोड़ी परेशानियां रहेंगी, खर्चें भी ज्यादा रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Nov 2019 07:59:15
आर्थिक दृष्टि से थोड़ी परेशानियां रहेंगी और लेनदेन के मामले में कठिनाई सामने आएगी। खर्चों को रोक नहीं पाएंगे और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए खर्चों पर पहले नियंत्रण करेंगे। भुगतान परिस्थितियों केा टालें नहीं बल्कि थोड़ा-थोड़ा भुगतान करते रहने में भलाई है। यदि दूसरे शहरों में अपने कामकाज पर ध्यान दें तो ज्यादा लाभ रहेगा। आज एक ही जगह टिक कर काम नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से औसत कार्य सम्पादन कम रहेगा। अपने आसपास की गतिविधियों से सावधान रहें। आपके काम की एक तरफ प्रशंसा होगी तो दूसरी तरफ आलोचना होगी। पारिवारिक मामलों में ज्यादा दखल नहीं दें तभी ठीक है। आपको लेकर नई आलोचनाएं जन्म ले सकती हैं। व्यावसायिक यात्राओं में लाभ की स्थिति में रहेंगे।