वृश्चिक 18 दिसंबर राशिफल: आर्थिक लाभ की नई परिस्थितियां बन रही, फटाफट अपने कार्यों को पूरा करे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Dec 2019 08:07:44
आर्थिक लाभ की नई परिस्थितियां बन रही हैं। आप अपना ध्यान कार्य सम्पादन पर लगाएं तो बड़े परिणाम मिल सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण काम में अड़चनें चल रही हैं। जितनी कोशिश करेंगे, उतनी ही सफलता का प्रतिशत बढ़ेगा परन्तु महत्वपूर्ण बात आज भी नहीं हो पाएगी। आज यात्राओं से परहेज रखें, यात्राओं का उद्देश्य सफल नहीं होगा। घर में धार्मिक वातावरण रहेगा। उचित तरीके से पूजा-पाठ करेंगे और दान इत्यादि पर भी खर्चा कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। इन दिनों रिश्तेदारियों से ज्यादा मिलना-जुलना रहेगा। संतान की समस्याएं यथावत चलती रहेंगी। कुछ नया लाना चाहते हैं तो अपने और उनके जीवन पद्धति में परिवर्तन लाने की बात कर सकते हैं। किसी अधूरी रह गई वार्ता को पुन: शुरू कर सकते हैं।