17 अक्टूबर राशिफल: शानदार समय चल रहा है वृश्चिक राशि वालों का, नया कारोबार शुरु कर सकते है
By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Oct 2019 07:11:58
वृश्चिक राशि वालों का शानदार समय चल रहा है। परिवार में किसी ना किसी नए सदस्य के आगमन की संभावना बनी है। किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिन कार्यों में विलंब हो रहा था अब वह सरलता से बनेंगे। बच्चों को नई वस्तुओं की खरीददारी करवानी पड़ेगी। नया कारोबार शुरु कर सकते हैं। चारों तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। रूपये-पैसों की तंगी दूर होगी। साझेदारी करना हो तो ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके अनुकूल रहेगी। कारोबारी यात्रा नि:संकोच होकर करें।