तुला 17 नवंबर राशिफल: परिस्थितियों से समझौता करना ही पड़ेगा, अनावश्यक खर्चों से परेशान रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 Nov 2019 08:51:09
अपनी महत्वकांक्षा के लिए तेज गति से काम करेंगे। किसी एक काम के लिए जिद में आ जाएंगे कि वह काम आज ही हो जाए। परिस्थितियों से समझौता करना ही पड़ेगा। आपको यह तय कर लेना चाहिए कि कौन सा काम पहले करें और कौन सा काम बाद में करें। आज अनावश्यक खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे और चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे। घर में सुख-सुविधाओं पर अच्छा खर्च करने की परिस्थितियां रहेंगी। किसी कार्यक्रम में भी खर्चा करना पड़ सकता है। भूमि-भवन के मामलों में भी रुचि ले सकते हैं या अपने ही घर में इंटीरियर संबंधी किसी काम में रुचि ले सकते हैं। आज घर में धार्मिक वातावरण रहेगा। खर्चा भी करेंगे और किसी स्थानीय यात्रा में रुचि ले सकते हैं। पारिवारिक मामलों में थोड़ी सी असहमति बनी रहेगी।