वृश्चिक 17 दिसंबर राशिफल : समय सुधार पर है, दैनिक व्यवसाय में लाभ होगा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Dec 2019 06:42:03
समय सुधार पर है और जिस उद्देशय को लेकर आप काम कर रहे हैं, उसमें आंशिक सफलता मिल सकती है। बाहरी शहरों में आय में वृद्धि होगी या किसी एक्सपोर्ट के काम में भी लाभ हो सकता है। अगर एक्सपोर्ट का काम नहीं है तो इस विषय में वार्ता हो सकती है। भागीदारी के मामलों में आप समझदारी के साथ आगे बढ़ेंगे और अपने वार्ता कौशल में प्रयोग करके परिस्थितियों को सुधार लेंगे। दैनिक व्यवसाय में भी लाभ होगा और किसी बड़े भुगतान की बात भी बन सकती है। गृहस्थ जीवन में सौहाद्र्र बढ़ेगा। जीवनसाथी के नाम से कामकाज में लाभ भी होगा परन्तु अड़चनें भी चलती रहेंगी। भाई-बहिनों की तरफ से पूरा सहयोग नहीं मिल पाएगा और आप मन ही मन निराश रहेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि भी लेंगे और खर्चा भी करेंगे।