सिंह 17 दिसंबर राशिफल : यह समय प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला, कोई अधिक खर्चे का काम भी आप करेंगे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Dec 2019 06:35:35
यह समय प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। आज जो कुछ भी कर रहे हैं, उसका सीधा लाभ जल्दी ही मिलने वाला है। एक तरफ बाहरी शहरों से आय बढ़ेगी या बाहर के व्यक्ति लाभ देंगे तो दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर खर्चे भी बहुत होंगे और अपनी योजना के विस्तार को लेकर चिंतित भी रहेंगे। व्यावसायिक कार्य में अपना कौशल बढ़ाने के लिए नए लोगों से सम्पर्क लाभदायक हो सकता है। कोई अधिक खर्चे का काम भी आप करेंगे। किसी विशेष व्यक्ति से बात करने से पहले आपके मन में बड़ा असमंजस रहेगा परन्तु शाम तक आप निर्णय लेने की स्थिति में आ जाएंगे। घर-परिवार में चल रहे विवादों का कोई अन्त नहीं है, आप स्थिति को जैसे का तैसा चलने दें और अपना काम चुपचाप करें। यात्रा लाभदायक हो सकती है यदि आप उसे व्यावसायिक यात्रा में बदल पाएं।