सिंह 14 नवंबर राशिफल: आज एक जगह टिक कर काम करने में ज्यादा लाभ नहीं है, जितनी भागदौड़, उतनी ही सफलता
By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 Nov 2019 08:08:16
कामकाज की शैली में बड़ा परिवर्तन करने की सोचेंगे। किसी व्यक्ति के काम से आप प्रसन्न नहीं हैं और इसलिए कोई अन्य इंतजाम करने की सोचेंगे। आपके पास विकल्प भी मौजूद रहेंगे। घरेलू समस्याएं नया मोड़ ले सकती हैं। आपका कुटुम्ब और आपका निजी परिवार अलग-अलग ढंग से सोच रहे हैं और आपको एक समझौतावादी रुख अपनाना ही पड़ेगा। इस समय जिद करने से या अपनी ही बात मनवाने की इच्छा से कुछ भी काम नहीं करें अन्यथा संकट बढ़ सकता है। वाहन संबंधी सुविधाओं के लिए आपको थोड़ी कोशिश करनी पड़ेगी, कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है। आज एक जगह टिक कर काम करने में ज्यादा लाभ नहीं है। जितनी भागदौड़ करेंगे, उतनी ही सफलता बढ़ेगी। किसी खास मामले में जीत में अभी थोड़ा सा समय है।