वृश्चिक 13 नवंबर राशिफल: आज अनुमान से ज्यादा लाभ होगा लेकिन किसी से धोखा मिलने की उम्मीद
By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Nov 2019 08:14:32
आज आर्थिक लाभ की नई स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके अनुमान से ज्यादा लाभ होगा। आप किसी के ऊपर विश्वास करके बहुत अधिक जिम्मेदारी का काम सौप देंगे, कल शाम तक ही आपको निर्णय बदलना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है, दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी। कोई बाहरी मदद मिल सकती है। व्यवसाय व भागीदारी में साधारण परिवर्तन हो सकते हैं या नए विषय में भाग ले सकते हैं। किसी प्रमुख काम के बन जाने से उत्साह बना रहेगा तथा ऊंचे मनोबल के कारण आई हुई बाधा को पार कर लेंगे। सरकारी लोगों से काम बनने में अड़चने बनी रहेगी। किसी से धोखा मिलने की उम्मीद है। छोटी यात्राएं लाभ दे सकती है परंतु पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करें। किसी विवाद में समझौते का रूख अपनाना ज्यादा अच्छा रहेगा।