मीन 13 नवंबर राशिफल: खर्चा खूब होगा और उसके मुकाबले में आय नहीं होगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Nov 2019 08:31:37
आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयास में और भी तेजी ले आएंगे। किसी नए विषय से जुडऩे से उत्साह बना रहेगा। आज घर-परिवार की आवश्यकताओं पर कुछ ज्यादा खर्चा करेंगे और उनके लिए ज्यादा समय निकालेंगे। व्यावसायिक यात्रा का दबाव बना रहेगा। मजबूरी में ही यात्रा करें। भागीदारी के विषय में आप स्वयं निर्णय ना लेकर सामने वाले पक्ष पर भी छोड़ देंगे। खर्चा खूब होगा और उसके मुकाबले में आय नहीं होगी परंतु आगे लाभ की संभावनाएं दिख रही है। कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और किसी अच्छे निर्णय के कारण आपको तुरंत लाभ की स्थिति बन जागी। भाई-बहिनों की तरफ से निश्चित रहेंगे परंतु कोई खास सहयोग नहीं मिल पाएगा। उनकी खुद की स्थिति अच्छी रहेगी। आज पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें।