12 अक्टूबर राशिफल: वृश्चिक राशि वालों के मन में उठेंगे तरह-तरह के विचार, परिस्थितियां कठिन होती जा रही हैं
By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Oct 2019 02:11:54
वृश्चिक (Scorpio) राशि वालों के लिए आज प्रात: से मन में तरह-तरह के विचार रहेंगे। जीवन परिस्थितियां बहुत कठिन होती जा रही हैं और आजीविका के क्षेत्र में भी जटिलता बढ़ती ही जा रही है। आज शाम के बाद एक-दो व्यावसायिक सफलता मिल जाएंगी जिसमें आपका काफी हौसला बढ़ेगा।
घर में किसी बात को लेकर तीव्र असहमति बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव काफी बढ़ेगा बल्कि आप पहल करके कोई नया काम कर सकते हैं। अपनेकाम-काज में सौन्दर्य पक्ष का ध्यान रखेंगे। गीत-संगीत या मनोरंजन का कार्यक्रम हो सकता है। आज यात्रा का विचार त्याग दें क्योंकि चंद्रमा अनुकूल नहीं हैं।