वृषभ 12 दिसंबर राशिफल: यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दें, दाम्पत्य जीवन में सुख बढ़ेगा, दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Dec 2019 08:41:22
यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दें। यात्रा का उद्देश्य निष्फल हो सकता है। घर-परिवार वालों के साथ आज ज्यादा समय बिताएंगे। संतान से संबंधित समस्याएं यथावत चलती रहेंगी या तो आपके बीच में तालमेल की कमी रहेगी या अन्य परेशानियों के कारण परस्पर सहमति नहीं हो पाएगी। दाम्पत्य जीवन में सुख बढ़ेगा। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी। जीवनसाथी के नाम से कामकाज में लाभ होगा परन्तु स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बराबर बनी रहेंगी। कुटुम्ब के मामलों में थोड़ा सावधानी बरतना जरूरी है। किसी व्यक्ति की नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे। इसका उल्टा असर भी आ सकता है। आप पर आक्षेप आएंगे और इस कारण से आपका मन ठीक नहीं रहेगा। लाभ की मात्रा बढ़ाने के लिए आप हर सम्भव प्रयास करेंगे। आंशिक रूप से सफलता मिल भी जाएगी।