कुंभ 12 दिसंबर राशिफल: काम-काज में तेजी आएगी, जिन लोगों पर आपको भरोसा है वे खरे उतरेंगे परन्तु नए लोगों पर एकदम से भरोसा करना ठीक नहीं
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Dec 2019 09:03:10
काम-काज में तेजी आएगी। आज का दिन तनाव भरा हुआ रहेगा और अपना काम निकालने के लिए कोई विशेष उपाय करने पड़ेंगे। जिन लोगों पर आपको भरोसा है वे खरे उतरेंगे परन्तु नए लोगों पर एकदम से भरोसा करना ठीक नहीं। लेन-देन के मामले में अत्यंत सावधानी बरतें, धोखा होने की सम्भावना है। संतान को लेकर बराबर चिंतित रहेंगे। यदि व्यवसाय करते हैं तो अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर चिंतित रहेंगे। सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी। घरेलू उपभोग की वस्तुओं पर खर्चा करेंगे। व्यवसाय में नया मोड़ आने के संकेत हैं परन्तु यह आपके ऊपर है कि अवसरों को किस प्रकार से उपयोग में लाते हैं। स्वास्थ्य का पाया थोड़ा नरम रहेगा। खानपान की अनियमितता पाचन तंत्र में विकार रखेगी। व्यावसायिक शत्रु प्रबल हैं और चुपचाप अपना काम कर रहे हैं।