11 अक्टूबर धनु राशिफल: वाहन सावधानी से चलाए, दूर-दराज की यात्राओं में हो सकता है कष्ट
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Oct 2019 00:58:29
धनु (Sagittarius) राशि वालों के लिए व्यावसायिक संबंधों को बनाए रखने में ही बुद्धिमानी है। इस समय आपके ऊपर बहुत अधिक आर्थिक दबाव है, धन प्रबंध भी ढंग से नहीं हो पा रहा है। लेन-देन के मामले में आप कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतेंगे। आपको धन प्राप्ति के लिए अनावश्यक शर्तें माननी पड़ सकती है परंतु वार्ता में कुशलता बरतेंगे तो कुछ रक्षा हो सकती है।
वाहन सावधानी से चलाए, वाहन की खराबी से आपको परेशानी हो सकती है। दूर-दराज की यात्राओं में कष्ट हो सकता है परंतु छोटी यात्राएं आपको लाभ दे सकती है। आज पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करे। व्यक्तिगत जीवन में कोई खुशी का क्षण आ सकता है। आज शाम को दावत व उपहार मिल सकते हैं