11 अक्टूबर मिथुन राशिफल: उत्साह के साथ होगी दिन की शुरुआत, घर-परिवार के साथ घूमने का मना सकते है मन
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Oct 2019 00:58:20
मिथुन (Gemini) राशि वालों का आज प्रात: से ही मन प्रसन्न रहेगा। कुछ नया करने का उत्साह मन में रहेगा और उसके लिए आवश्यक सहयोग भी मिल जाएगा। व्यक्तिगत जीवन में आज का दिन अच्छा जाएगा। मन की कड़वाहट दूर करने का अवसर मिलेगा। व्यावसायिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा। अपने विरोधी लोगों की कमजोरी का लाभ आपको मिल सकता है।
यदि कोई टैण्डर भरना हो या व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा हो तो आपके लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा रहेगा। कोई पुरानी उधारी वसूल हो सकती है या कहीं से धन प्रबंध हो सकता है जिसका उपयोग आप ऋण के पुर्नभुगतान में करेंगे। माता के लिए आज का दिन कठिन है, उन्हें मानसिक परेशानियां रहेगी। आज की यात्रा लाभदायक हो सकती है परंतु घर-परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।