वृश्चिक 10 दिसंबर राशिफल: आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा, कोई पुरानी उधारी वसूल हो सकती है
By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Dec 2019 07:02:24
आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा। दैनिक आय बढ़ेगी, कोई पुरानी उधारी वसूल हो सकती है या कहीं से अचानक लाभ होने की सम्भावना बन रही है। कोई नया व्यावसायिक मामला हाथ लग सकता है। आपका साधारण सा वार्ता कौशल भी लाभ की स्थिति में बदल जाएगा। जितना अधिक परिश्रम करेंगे, उतना ही लाभ बढ़ जाएगा। आज काम के घंटे बहुत अधिक रहेंगे परन्तु परिणाम भी अच्छा आएगा। देर रात को लिए गए निर्णय आगे चलकर अच्छा फल देंगे। घर-परिवार में एक तरफ सौहार्द्र बढ़ेगा तो दूसरी तरफ किसी खास मामले में असहमतति भी रहेगी। जीवनसाथी के नाम से व्यवसाय में लाभ होगा। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी। यात्रा के अच्छे परिणाम आ सकते हैं, यदि आप उन्हें व्यावसायिक यात्रा में बदल सकें।