घर सुंदर, तो मन सुंदर

By: Sat, 03 June 2017 2:28:36

घर सुंदर, तो मन सुंदर

माना जाता है कि हमारे मन का खुश और दुखी होना हमारे आस-पास के वातावरण पर निर्भर करता है। जहां हम रह रहे हैं, वहां साफ-सफाई और चमक हो तो हमारा दिल भी खुश रहता है। इसलिए जरूरी है कि हमारा घर साफ और चमकदार रहे। आइए जानते कुछ होम डेकोर टिप्स-

कलर काॅम्बिशन हो परफेक्ट

household,beauty of house

हर घर में बहुत सारी चीजें होती है, जैसे फर्नीचर, पर्दे, अलमारी आदि। घर पर पेंट कराते समय इन सब चीजों के कलर का ध्यान रखें। जो कलर इन सब चीजों के कलर से सूट कर रहा है, वही चुनें। अगर कलर पहले हो गया है और चीजे बाद में खरीदें और पेंट पहले ही करवा लिया हो तो नया सामान लाते समय सामान का कलर पेंट के कलर को मैच करता हुआ चुनें।

सही ऊंचाई पर टांगे आर्टवर्क

household,beauty of house

कोई भी पेंटिंग या फ्रेम कमरे की खाली दीवारों पर टांगें। और उसकी ऊंचाई उतनी ही रखें जितने में वो विजिबल प्वांइट को क्रास ना करे। सिर्फ दीवारों को भरने के लिए ही कोई भी कैसी भी पेंटिंग ना टांग दें।

फर्नीचर करें कालीन पर अरेंज

household,beauty of house

फर्नीचर को कालीन पर अरेंज करने के अलग अलग तरीके हो सकते हैं। जेसे अगर कालीन इतना बडा हो कि सारा फर्नीचर इस पर आ जाए। यह लग्जरी फिलिंग देता है। दूसरे तरीके में कालीन के छोटे होने पर फर्नीचर को उस पर ऐसे अरेंज करें कि फर्नीचर की टांगें कालीन से बाहर निकलती हुई हो। लेकिन याद रखें कि ज्यादा छोटा कालीन खराब लगता है। कमरे में जितने भी सिटिंग पीस हैं, केवल उनके आगे ही कालीन बिछाने का फैशन भी है। इससे कमरे में खुलापन आता है।
इस तरह अपने घर को सजाकर अपने मन को खुश रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com