बढती उम्र और निशान कैसे रहें दूर

By: Kratika Sun, 17 Sept 2017 10:19:18

बढती उम्र और निशान कैसे रहें दूर

बढती उम्र के साथ त्वचा पर बढते निशान एक आम समस्या है। बढती उम्र में निशान इसलिए बढते हैं, क्योंकि हमारी त्वचा के छिद्र ज्यादा खुलने लगते हैं। इससे बचने के लिए, अगर हम त्वचा का ध्यान सही उम्र से ही करना शुरू कर दे तो स्वयं को निशानों से बचाया जा सकता है।

beauty tips,beauty,beauty tips for skin,healthy skin

क्लीजिंग, टोनिंग और माॅश्चराइजर

बेदाग और चमकदार त्वचा के लिए इन तीनों क्रियाओं को नियमित प्रयोग करना जरूरी है। सबसे पहले त्वचा को अच्छे से साफ करें, फिर त्वचा पर नरिशिंग क्लीजिंग मिल्क या क्लीजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा खुश्क भी नहीं होगी और सफाई भी अंदर तक होगी। पोर्स ज्यादा खुलें, नहीं इसके लिए त्वचा की क्लीजिंग के बाद टोनिंग अवश्य करें। खुश्क त्वचा पर निशान और झुर्रियां जल्दी पडती है। इससे बचने के लिए त्वचा को माश्चराइज करना ना भूलें।

क्लीजिंग और टोनिंग के पश्चात त्वचा में प्राकृृतिक रूप में नमी बनी रहे और त्वचा चमकती रहे। त्वचा पर अधिक निशान ना पडें, इसके लिए तेज सूर्य की किरणों से बचा कर रखें। धूप में निकलने से पूर्व सनस्क्र्रीन त्वचा पर अवश्य लगाएं, ताकि त्वचा का उन किरणों से बचाव हो सकेें।

beauty tips,beauty,beauty tips for skin,healthy skin

रात में भी रखें ध्यान

अगर आप मेकअप का नियमित प्रयोग करते हैं, तो रात में सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह साफ करें। उसके बाद त्वचा की पौष्टिकता के लिए बादाम का तेल लगाएं। त्वचा नम बनी रहेगी और चेहरे को रक्त प्रवाह ठीक रहेगा और त्वचा पोषित भी रहेगी।

beauty tips,beauty,beauty tips for skin,healthy skin

नियमित पौष्टिक आहार करें

हम जो भी खातें हैं, उसका सीधा प्रभाव हमारी त्वचा पर पडता है। हम पौष्टिक आहार नियमित करते हैं , तो त्वचा निखरी निखरी और जवां रहेगी। त्वचा की रौनक और जवानी बरकरार रखने के लिए गाजर, टमाटर, संतरा, बादाम , अखरोट आदि का सेवन करना चाहिए।

beauty tips,beauty,beauty tips for skin,healthy skin

खूब पिएं पानी

दिन में 10 से 12 गिलास पानी अवश्य पिएं ताकि शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते रहें और त्वचा में कुदरती नमी बनी रहे। पानी, छाछ, ताजे फलों का रस, नारियल पानी भी त्वचा के लिए अच्छा है,इनका नियमित सेवन करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com