केवल 3 उपायों से मिलेगा मनचाहा मकान और जमीन
By: Kratika Fri, 21 July 2017 7:25:05
यदि चाहकर भी खुद का मकान नहीं बनवा पा रहे हो या फिर या मकान नहीं खरीद पा रहे है, तो निराश ना हों। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय और टोटके बताए गए हैं जिनको अपनाकर अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
# नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर किसी गरीब बच्चे को दान कर दें या किसी मंदिर में रख आएं। ऐसा करने पर शीघ्र ही आपको घर मिलने के योग बनेंगे।
# अगर आप मकान बनाना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में छ: चुटकी कुमकुम, छ: लौंग, नौ बिंदिया, नौ मुट्ठी साफ़ मिट्टी और छ: कौड़ियाँ लपेट कर नदी में आज ही विसर्जित कर दें| माता की कृपा से आपको जल्द ही अपना मकान मिलेगा |
# एक मिट्टी की कोरी हांडी में दूध, दही, घी, शक्कर, मिश्री, कपूर और शहद डाल कर उस हांडी के आगे दुर्गा नवार्ण मन्त्र का जप करें और आज ही वो हांडी किसी नदी या तालाब में ले जा कर जमीन में गाड़ दें तो माता की कृपा से शीघ्र आपको भूमि और भवन प्राप्त होगा|