साथी की नौकरी जानें पर क्या करें ?
By: Kratika Thu, 20 July 2017 06:05:39
प्राइवेट जॉब्स में सिक्योरिटी ना होनें के कारण कई पाटर्नस के जीवन में ऐसा समय भी आता है कि उसके साथी की अचानक नौकरी छूट जाती है। ऐसे में जाॅब का खोना शादी का अंत नहीं, बल्कि एक और भी अधिक मजबूत रिश्ते की शुरूआत है। संकट के समय साथी से सलाह करें और हालात को संभालने की कोशिश करें, यहीं वह वक्त है,जब आप अपने साथी के और भी करीब आ सकते हैं।
शादी को संभालने की जिम्मेदारी दोनों की
अगर पति की नौकरी चली गई तो उन्हें ऐसी नजरों से ना देखें जैसे कि उन से कोई अपराध हो गया हो।यही वक्त है जब आप उनका साथ देकर अपने रिश्ते की मजबूती और प्यार को साबित कर सकती हैं।
अपने किसी शौक को रोजगार बनाएं
साथी को फांइनेशियल सर्पोट देने के लिए अपने किसी हुनर या शौक को रोजगार की तरह आजमाएं। जैसे ट्यूशन पढाना, फ्रीलांसिंग करना या फैशन डिजाइनिंग का काम करना।
अभी बच्चा प्लान ना करें
अगर आप बच्चा प्लान कर रहें हैं और इसी बीच अचानक पति की नौकरी चली जाती है तो आप ऐसे में बच्चा प्लान ना करें, क्योकि अगर इस वक्त आप प्रेग्नेंट हो गईं तो इसका असर आपके आने वाले बच्चे पर भी पढेंगा।
अपने सपनों पर लगाम लगाएं
हो सकता है कि जिंदगी को लेकर आपके कई सपने हो कि बडा घर लेना है, नई गाडी खरीदनी है और ना जाने क्या-क्या प्लानिंग की होगी, लेकिन अगर पति की नौकरी नहीं है और अकेले आपके काम से गुजारा नहीं हो रहा है तो अपने सपनों के बारे में बार बार सोचकर अपनी फ्रस्टेशन अपने पति पर ना निकालें। कुछ समय तक अपने सपनों को लगाम लगाकर पति का साथ देकर दोनों के जीवन को खुशहाल बनाएं।