रिसर्च में खुलासा पुरुषों से ज्यादा होती है महिलाओं में सेक्स की इच्छा, तोड़ देती है सारी हदें
By: Ankur Sat, 03 Nov 2018 4:10:49
अक्सर हम लोग येही सोचते है कि सेक्स की तीव्र इच्छा सिर्फ पुरुषों में ज्यादा पाई जाती है, जिसके वजह वे साड़ी हदें तोड़ देते हैं और सेक्स पर ध्यान देते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चौकाने वाली बात बताने वाले है जिसकों जानकर आप को झटका लग सकता है । एक ताजा रिसर्च में पाया गया है कि महिलाओं में पुरुषों से ज्यादा सेक्स की इच्छा होती है और वे अत्यधिक कामुक व्यवहार करती हैं। आज हम आपको इससे जुडी एक रिसर्च के बारे में बताने जा रहे हैं।
डू क्यूबेक ए ट्रोइस-रिविरिस विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर क्रिस्टीन जोयाल का कहना है, ‘सच यह है कि महिलाओं ने शोध के दौरान हमें बताया कि उनकी विविध यौन रुचियां हैं और वे अपने यौन जीवन से बेइंतहा संतुष्ट हैं। इसलिए सेक्स में सारी हदें तोड़ना कोई असामान्य व्यवहार नहीं है।’
लोगों की यौन रुचियों को दो श्रेणियों में बांटा जाता है एक सामान्य जिसे नॉर्मोफिलिक कहते हैं और दूसरा विलक्षण जिसे पैराफिलिक कहा जाता है। जोयल कहती है, ‘इस सर्वेक्षण से हमें पता चला है कि वास्तविकता में पैराफिलिक व्यवहार काफी सामान्य है। अत: हमें सामान्य यौन व्यवहार का वर्गीकरण और उसके लिए कानून बनाने से पहले समझना होगा कि कई पैराफिलिक रूझान लोगों में काफी आम है और यह न सिर्फ उनकी यौन परिकल्पनाओं में लक्षित होती है बल्कि उनकी इच्छा और व्यवहार में भी यह शामिल है।’
यह शोध इंस्टीट्यूट फिलिप्पे-पिनल जे मांट्रियल और इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटायरे एन सांते मेंटाले डे मांट्रियल की जोयल और जूली कारपेंटियर ने मिलकर किया, जो मांट्रियल विश्वविद्यालय से संबंद्ध है। इसमें क्यूबेक के 1,040 निवासियों ने भाग लिया।