सेक्स प्ले के दौरान जरूरी है इन बातों का ध्यान, अन्यथा सेक्स का मजा होता है किरकिरा
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:15:15
अक्सर देखा गया है कि सेक्स करते समय लोग ज्यादा चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि सेक्स करने से पहले कुछ चीजें ऐसी हैं जिनपर ध्यान देना बेहद जरूरी होता हैं। नहीं तो ये चीजें आपके सेक्स का मजा किरकिरा कर देती हैं और शर्मिंदगी का अहसास करवाती हैं। तो आइये जानते हैं उन बातों को जो सेक्स के समय ध्यान में राखी जानी चाहिए।
* खुद की साफ-सफाई
सेक्स के पहले प्युबिक हेयर साफ करें और नहा-धोकर आए ताकि बदन से बदबू न आये।
* फोरप्ले
पोर्न वीडियो में जैसा दिखाया जाता है वैसे तुरन्त इंटरकोर्स करने की गलती न करे। फोरप्ले करके उनको उत्तेजित करें फिर पेनिट्रेशन सेशन में जाये।
* ओरल सेक्स
पार्टनर अगर खुद चाहे तभी ओरल सेक्स करने को कहे। कभी भी ऐसा करने के लिए मजबूर न करे।
* इधर-उधर ध्यान न दें
सेक्स एन्जॉय के समय फोन पर न रहे या टीवी देखने न लगे। ये बहुत ही बुरी आदत होती है।
* बांहों में भरें
एक दूसरे को बांहों में भरने जैसा खूबसुरत पल दूसरा नहीं होता है।
* पहले उनको करें खुश
अगर उनका अब भी मूड ऑन है तो कभी भी स्वार्थी न बने। पार्टनर के इच्छा का भी ध्यान रखें।
* कोई भी पोजिशन पुछ कर ट्राई करें
बिना पार्टनर के अनुमति के कोई भी पोजिशन ट्राई करने की कोशिश न करें।
* ओरल सेक्स के दौरान इजाक्युलेट न करें
ओरल सेक्स के दौरान खुद पर कंट्रोल करें और मुँह में इजाक्युलेट करने की गलती न करें।
* सेफ सेक्स
हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करके ही सेक्स एन्जॉय करें ताकि एसटीडी और अनचाहे प्रेगनेंसी के खतरे से बच सके।