पार्टनर के साथ यह काम कर, बना सकते हैं सेक्स को इंटेंस
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:37:08
पूरे दिन की काम के बाद किसी व्यक्ति को अपनी थकान मिटाने के लिए उसका मनपसंद काम मिल जाए तो क्या कहने। और थकान और तनाव मिटाने का सेक्स से अच्छा कोई उपाय हो ही नहीं सकता हैं। लेकिन इसका मजा भी तब आता हैं जब दोनों पार्टनर सेक्स को इंटेंस बनाने में मदद करें। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने सेक्स को इंटेंस बना सकते हैं।
तरीका बहुत आसान है। बस इतना कीजिए, आपको अपने पार्टनर की सांसों की गति पर ध्यान देते हुए उनकी सांस में सांस मिलानी है। उनके कपड़े निकालकर इंटरकोर्स की जल्दबाज़ी करने की बजाय आप बिस्तर में कुछ देर यूं हीं उनके पास लेटे रहें। उन्हें अपने पास खींचकर कुछ देर अपनी बाहों में आराम करने दें।
उनकी सांसों की गति पर ध्यान दीजिए और उसी हिसाब से सांस लें। आप जानकार हैरान रह जाएंगे कि यह कितना रिलैक्सिंग महसूस होता है। आप इसके बाद अपने पार्टनर की नकल कीजिए। अगर वह अपनी उंगलियां आपके शरीर पर घुमाए तो आप भी वैसे ही कीजिए। जब वह आपके बालों में हाथ फिराए तो आप उसके बालों को हलके-हलके-से मसाज कीजिए। आपकी ये शरारतें देख उसे बहुत अच्छा लगेगा।
जब आप उनकी नकल करेंगे तो वह उत्तेजित महसूस करेंगी। अक्सर महिलाएं कहती हैं कि उनके प्रयासों को बिस्तर में अहमियत नहीं दी जाती और इसलिए उनके लिए सेक्स रोज़ाना के किसी अन्य कामों जैसा ही है। आपके नकल और शरारतों से आपकी लेडी लव खुद को आपके और क़रीब महसूस करेगी। सबसे ख़ास बात, इसके बाद जो सेक्स होगा, उसका एहसास आपने पहले शायद ही किया हो।