वाइल्ड सेक्स बना देगा आपके पार्टनर को क्रेज़ी, इस तरह ले इसका मजा
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:36:54
कई बार ऐसा होता है कि आप चाहकर भी सेक्स नहीं कर पाते हैं जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन सेक्स का जूनून आपके सर पर सवार होता हैं और यह जूनून सेक्स को वाइल्ड सेक्स बनाने में मदद करता हैं। वाइल्ड सेक्स की मदद से आप अपने पार्टनर को क्रेज़ी कर सकते हैं और सेक्स का मजा ले सकते हैं। बस आपको जरूरत होती हैं कुछ तरीकों से सेक्स की आग लगाने की।
आप चाहे तो सेक्स को और इंट्रस्टिंग बनाने के लिए सेक्सुअल टेंशन खुद भी क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए अपने पार्टनर को सेक्सुअली टीज़ करें और वे जब भी आपके क़रीब आने की कोशिश करें किसी ना किसी बहाने से उनसे दूर हो जाएं। सेक्सुअल टेंशन आप दोनों की डिज़ायर को बढ़ा देगी और ऐसे में आप अपने झगड़े और नाराज़गी भुलाकर सिर्फ सेक्स पर फोकस करेंगे।
ऐसा करने के लिए आप अपने पार्टनर को परेशान करें और वे जब ऑफिस में हों तो उन्हें सेक्सुअल मैसेज भेजें। हो सके तो उन्हें कॉल करके शरारती बातें करें, उनसे कहें कि आप उनका इंतज़ार कर रही हैं और ऐसे में जब वे घर आयें जो उनसे एक मिनट के लिए गले लगें और दूर हट फिर किसी काम में बिज़ी हो जाएं। आपका यह अंदाज़ उन्हें बेक़रार कर देगा।
इसके बावजूद भी आप उन्हें टीज़ करना बंद ना करें। एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि पुरुषों को विजुअल अपील सबसे ज्यादा उत्तेजित करती है। ऐसे में आप घर पर ही सेक्सी सी कोई ड्रेस या नाईट ड्रेस पहनें और उन्हें अपने लुक से अट्रैक्ट। डीप क्लीवेज वाली ड्रेस भी पहन सकती हैं और घर में उनके आस पास ही भटकती रहें लेकिन ऐसे दिखाएं कि आप उन पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं।
यकीन मानिए आपकी इन सब शरारतों से वे पूरी तरह उत्तेजित हो जाएंगें और फिर उसके बाद आप एक हॉट सेक्स सेशन की उम्मीद कर सकते हैं।