बारिश का टिप-टिप बरसा पानी जगाएगा आपके पार्टनर में सेक्स की आग, बस आपको अपनाने है ये टिप्स

By: Ankur Mon, 10 Sept 2018 1:52:04

बारिश का टिप-टिप बरसा पानी जगाएगा आपके पार्टनर में सेक्स की आग, बस आपको अपनाने है ये टिप्स

मानसून के मौसम को प्यार का मौसम कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि मानसून का यह मौसम आपके अन्दर की इच्छाओं को बाहर निकालता हैं और प्यार के लिए मजबूर कर देता हैं। तो ऐसे में जरूरत होती हैं अपने पार्टनर के प्यार को जगाने की। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये जा रहे इन टिप्स को अपना सकते हैं। जिनकी मदद से इस मौसम में आपके पार्टनर के मन में भी प्यार की आग जलने लगेगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* जब बारिश हो, तो अपने घर के अंदर ना बैठें। खासकर तब, जब घर पर आप दोनों अकेले हों। बालकनी, छत पर जाकर एक-दूसरे के साथ बारिश का मजा लें। एक-दूसरे के करीब आएं। जब आप अपनी पार्टनर की भीगी जुल्फों और गीला बदन देखेंगे, तो आप चाहकर भी उनसे दूर नहीं रह पाएंगे। आपके मन में उनके लिए प्यार जरूर उमड़ आएगा।

* पूल सेक्स, शावर सेक्स और बाथ टब सेक्स तो आप जानते हैं, लेकिन क्या आपने रेन सेक्स के बारे में सुना है? जी हां, आप अपनी पार्टनर के साथ रेन सेक्स का भी भरपूर मजा ले सकते हैं। यकीन मानिए, यह आपकी जिंदगी के यादगर पलों में से एक हो जाएगा। इसके लिए आप अपने घर की बालकनी या छत को चुन सकते हैं, जहां थोड़ी बहुत प्राइवेसी हो। बारिश को एंज्वॉय करते हुए सेक्स करना है, तो आप बालकनी या छत को अच्छी तरह से कवर कर सकते हैं, ताकि बारिश की बूंदें आपको भिगोती रहे।

intimacy in rain,intimacy tips,sex tips ,पार्टनर में सेक्स की आग

* इस सुहाने मौसम में ज्यादा से ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ बिताएं। ठंडी-ठंडी हवा, तेज बारिश की बौछारें मन को खुशनुमा बना देने के लिए काफी है। इससे आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए उत्साहित हो उठेंगे।

* आप अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं। किसी ऐसी जगह जाएं, जहां कोई न हो। बारिश में उस खूबसूरत जगह पर एक-दूसरे से करीब आने की कोशिश करें। ऐसा कोई भी कपल नहीं जो इस तरह की फैंटसी को अपनी जिंदगी में शामिल नहीं करना चाहता होगा। हां, यह बात अलग है कि इसके लिए अधिकतर कपल्स समय ही नहीं निकाल पाते।

* म्यूजिक मूड को पल में बदल देता है। खासकर, जब आसपास कोई रोमांटिक सा गाना चल रहा हो, तो पार्टनर की बांहों में आने से कोई नहीं रोक सकता। तो आप भी बारिश के इस सुहाने मौसम में रोमांस का तड़का लगाने के लिए पार्टनर की पसंद का रोमांटिक गाना प्ले कर दें। आपकी शाम हसीन हो जाएगी। ध्यान रखें, गाना वही चुनें जो बारिश और आपकी फीलिंग्स को अच्छे से कनेक्ट कर सके। उसके बाद देखिए फिर क्या होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com