दूरियों में भी ले सकते है सेक्स का मजा, अपनाए इन आसान तरीकों को
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:36:12
किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए भरोसा होना तो जरूरी ही हैं, लेकिन इसी के साथ ही प्यार, रोमांस और सेक्स भी बहुत जरूरी होता हैं। चाहे आपका पार्टनर किसी दूसरे शहर में रहता हो लेकिन आप इन दूरियों में भी सेक्स का मजा ले सकते हैं। जी हाँ, दूरियों को अपनी सेक्स लाइफ बर्बाद मत करने दीजिए। आइये आज हम बताते हैं आपको कि किस तरह से आप दूरियों में भी ले सकते है सेक्स का मजा।
* हॉट टेक्स्ट सेंड करें
आप अपनी पार्टनर को कुछ हॉट मैसेज और इमोजी सेंड कर सकते हैं। उसे लिखें कि आप क्या सोच रहे हैं और उसके साथ क्या करना चाहते हैं। उसे सेक्सी फोटो सेंड करें।
* सेक्सी गिफ्ट
अप उसे ऐसा कुछ सेक्सी गिफ्ट सेंड कर सकते हैं जो उसे पहनना पसंद है। या इरोटिक बुक और सेक्स टॉय सेंड करें। आप उस बॉक्स में नॉन-सेक्सी चीजें भी भेज सकते हैं ताकि उसे पसंद आएं।
* डिस्टेंस-फ्रेंडली सेक्स टॉय
आप सेक्स टॉय के अलावा ऐप कंट्रोल सेक्स टॉय भी चुन सकते हैं। इसके लिए वाइब जाइव (Vibe Jive) बेहतर है। आप इसे पूरे दिन पहन सकते हैं और अपने साथी आपको सरप्राइज दे सकते हैं।
* वीडियो कॉल करें
दूर रहकर अपने साथी से सेक्स का मजा लेने का इससे बढ़िया तरीका कुछ नहीं है। जाहिर है जब आप अपनी पार्टनर को स्क्रीन पर देखेंगे और बात करेंगे तो आप अपने आपको उससे ज्यादा कनेक्टेड महसूस करेंगे। जाहिर है आप रात के समय उसे वीडियो कॉल करके उसे सेक्स का पूरा मजा दे सकते हैं।