अपने रिश्तों में लाए ताजगी का तड़का, ले इन तरीकों की मदद
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:36:24
समय के साथ-साथ रिश्तों में नयेपन की भी जरूरत होती हैं, नहीं तो रिश्तों में बोरियत होने लगती हैं और प्यार कम होने लगता हैं। तो ऐसे में जरूरत होती हैं रिश्तों में प्यार का तड़का लगाने के लिए कुछ तरीकों की जिनकी मदद से एक बार फिर रिश्तों को जीवंत किया जा सकें। तो आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में।
* कहीं साथ घूमने जाएं
परिवार, काम और रोजाना का तनाव आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। इसलिए अपने बाच रोमांस और रोमांच को बरकरार रखने के लिए आपको बीच-बीच में अपनी पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाना चाहिए, जहां सिर्फ आप हों।
* अपने साथी की बात सुनें
सिर्फ अपने जीवन को लेकर परेशान रहने की बजाय अपने साथी की बात भी सुनें। उसके स्ट्रगल पर भी ध्यान दें और उसे अपना सपोर्ट दें। उसे एहसास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं चाहे स्थिति कैसी भी हो।
* उसका ध्यान रखें
हो सकता है बिजी लाइफ के चलते आप उसे नोटिस ना करते हों। लेकिन उसका ध्यान रखने से आपके बीच प्यार बढ़ेगा। उसे समय दें, उसकी तारीफ करें और उससे प्यार जताएं। आप उससे अपनी डेटिंग की बातें शेयर कर सकते हैं कि कैसे आप मिलते थे।
* डिनर टेबल पर काम ना लाएं
डिनर टेबल पर मेल चेक करना ना केवल मेंटल हेल्थ बल्कि रिश्ते पर भी प्रभाव डालता है। इसलिए इन चीजों से बचें और कुछ ऐसी बातें करें जिनमें आप दोनों रूचि रखते हैं।
* डेट पर जाएं
बीच-बीच में आप डिनर के लिए बाहर जा सकते हैं। इससे आप एक-दूसरे के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं। बल्कि अपने साथी को आश्चर्यचकित करने का मौका भी प्राप्त करेंगे।