कंडोम की जगह लेते है पुल आउट मेथड की मदद, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

By: Ankur Tue, 16 Oct 2018 11:07:09

कंडोम की जगह लेते है पुल आउट मेथड की मदद, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

अक्सर देखा गया है कि सेक्स करते समय कई लोग कंडोम और दवाइयों का सेवन करने से बचना चाहते हैं। ऐसे में अनचाहे प्रेगनेंसी से बचने में पुल आउट मेथड ही आखिरी रास्ता बचता है। लेकिन यह मेथड भरोसे के लायक नहीं है, क्योंकि इस मेथड की पूरी सफलता समय पर निर्भर करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पुल आउट मेथड से जुडी कुछ ज्स्नक्सरी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

* पुल आउट मेथड को करने का तरीका पता होना चाहिए

ये मेथड इसलिए काबिले तारिफ नहीं है क्योंकि इसमें गलती होने की गुंजाइश कुछ ज्यादा है। इस तरीके में पुरूष जल्दी वीदड्रा नहीं कर पाते हैं जिसके कारण सीमेन से भरे स्पर्म की कुछ बूंद चले जाना का खतरा रह ही जाता है। इसलिए मेल पार्टनर को न सिर्फ इजाक्युलेट करने के पहले पुल आउट करना चाहिए वरन् इजाक्युलेट भी जेनिटेल एरिया के बाहर करना चाहिए।

pull out method ,सेक्स टिप्स, इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स

* पुल आउट मेथड एसटीडी के खतरे को नहीं करता कम

पुल आउट मेथड एसटीआई के खतरे को पूरी तरह से रोक नहीं पाता है। जितना भी आप इस मेथड को सही तरीके से करें लेकिन तब भी आप जेनिटल वार्ट्स और हर्प्स के खतरे को कम नहीं कर सकते क्योंकि त्वचा से त्वचा का संपर्क तो होता ही है। यहां तक कि प्री-इजाक्युलेशन के दौरान सिफिलिस, क्लामेडिया और गोनोरिया के होने की संभावना ज्यादा रहती है।

* पुल आउट बार-बार वैजाइनल इंफेक्शन होने के खतरे को करता है कम

वैसे तो पुल आउट मेथड असरदार गर्भनिरोधक तरीका नहीं है लेकिन इसकी अच्छी बात ये है कि बैक्टिरीयल वैगनोसिस जैसे वैजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा इस मेथड को आजमाने से कम किया जा सकता है।

* कंडोम की तुलना में इसके विफल होने का चांस ज्यादा होता है


कंडोम की तुलना में बर्थ कंट्रोल, और यूडीआई को रोकने का वीदड्राल या कोइटस मेथड अनचाहे प्रेगनेंसी को रोकने बहुत ही कमजोर तरीका है। स्टडी के अनुसार इस मेथड के 17 प्रतिशत तक विफल होने का चांस कंडोम के तुलना में होता है। यानि इस स्टडी के अनुसार प्रेगनेंसी को रोकने का ये तरीका सेकेंडरी या दि्तीय दर्जे का है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com