तन-बदन में लग जाएगी आग, आज ही आजमाकर देखें यह तरीका

By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:36:37

तन-बदन में लग जाएगी आग, आज ही आजमाकर देखें यह तरीका

सेक्स में समय-समय पर नयापन हो तो सेक्स लाइफ लम्बे समय तक चलती है और बेहतर बनती हैं। इसके लिए आपको अपनी सेक्स लाइफ में कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने की जरूरत होती हैं जो आपके तन-बदन में एजी लगा दे और सेक्स की चाहत चरम सीमा पर पहुँच जाए। आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सेक्स का मजा उठा पाएँगे।

आपकी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के जब भी सेक्स करें तो अपने बाल खुले रखें। अब आप पूछेंगे यह कैसे मदद कर सकता है? तो हम बताते हैं!

spicy sex life,intimacy tips ,सेक्स टिप्स, इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स

आपने शायद पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में देखा हो, जहां पत्नी अपने गीले बालों से छेड़ती है और अपने पति को जगाती हैं, और उसे मिलता है रोमांस का एक सिग्नल। लेकिन रुको! हम आपको ऐसा करने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन अपने बालों का इस्तेमाल बिस्तर पर एक प्रॉप या हेल्प की तरह कर सकती हैं आप। इससे पहले कि आप इंटरकोर्स शुरु करें, अपने बालों को उनकी गर्दन के पीछे वाले हिस्से पर घुमाएं, उन्हें छेड़ें, बालों की मदद से उन्हें लुभाने की कोशिश करें। धीरे-धीरे बालों को पीठ और उसके सीने पर फिराएं।

बालों की वजह से हल्की गुदगुदी और सरसराहट महसूस होगी और हो सकता है कि जल्दी ही उनका मूड बन जाए। अब अगर आपने ब्लो-जॉब का प्लान बनाया है तो भी अपने बालों को उसकी नाभि और प्रायवेट पार्टस तक फिराते हुए ले जाएं। अपने बालों को उनके पैरों के बीच में ले जाएं। इससे न केवल आपके पार्टनर तरस उठेंगे, बल्कि आपकी इंटिमेसी भी बढ़ेगी। तो अगली बार यह फोरप्ले टिप ट्राई करना ना भूलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com