फ्रॉग प्रिन्स सेक्स पोज़िशन करवाती है जन्नत का अहसास, जानें और आजमाकर देखें
By: Ankur Sat, 03 Nov 2018 12:14:11
आमतौर पर देखा गया है कि लोग सेक्स की एक ही पोजीशन को करना पसंद करते हैं, जिससे सेक्स में रोमांच समाप्त होता नजर आता हैं। ऐसे में आपको नई सेक्स पोजीशन ट्राई करने की जरूरत है जो आपको ऑर्गज्म तक पहुंचाए। इसलिए अज हम आपके लिए फ्रॉग प्रिन्स सेक्स पोज़िशन की जानकारी लेकर आए हैं, जो जन्नत का अहसास करवाती हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
ये पोज़िशन महिलाओं के लिए बहुत ही आसान और आरामदायक होता है क्योंकि इसमें वह अपने शरीर का संतुलन और लचीलापन बनाये रख सकते हैं। इस पोज़िशन में महिला पुरूष के ऊपर मेढ़क या फ्रॉग की तरह पलाथी मारकर या उकड़ूँ होकर बैठ सकती है। महिला अपने पैरों को अपने इच्छा के अनुसार घुमा सकती है। इस सेक्स स्कावट पोजिशन में उसको पेनिट्रेशन के कार्य पर पूरा कंट्रोल होता है और वह अपने इच्छानुसार डीप पेनिट्रेशन का सुख भोग सकती है।
इस पोज़िशन में शरीर का पूरा भार उसके पैरों के मसल्स पर पड़ता है और उन्हें इस वज़न को पूरे शक्ति से उठाना पड़ता है, क्योंकि इस पोज़िशन में वह अपने इच्छानुसार बॉडी को ऊपर या नीचे कर सकती है। लेकिन इस पोज़िशन को ट्राई करते हुए आपको एक बात का ध्यान रखना ये होगा कि पेनिट्रेशन के समय जबरदस्ती या जोर न चलायें, इससे पुरूष को नुकसान पहुँच सकता है। इस पोज़िशन को ट्राई करते हुए ऐसे स्थिति को अपनायें जो दोनों के अनुकूल या आरामदायक हो। फिर क्या इस फोरप्ले के बाद धीरे-धीरे इस पोज़िशन में आकर ऑर्गज्म का सुख पायें और अपने सेक्स लाइफ को और भी स्पाइसी बनायें।