फोरप्ले के दौरान इस तरह करें पार्टनर को उत्तेजित, फिर देखिए सेक्स का मजा

By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:35:58

फोरप्ले के दौरान इस तरह करें पार्टनर को उत्तेजित, फिर देखिए सेक्स का मजा

सेक्स को बेहतर बनाने के लिए हर व्यक्ति किआ प्रयास करता हैं और सेक्स में नयापन लाने की कोशिश करता हैं। फोरप्ले का भी सेक्स में अहम रोल होता हैं। फोरप्ले की मदद से आप अपने सेक्स पार्टनर को उत्तेजित कर सकते हैं और सेक्स का मजा ले सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फोरप्ले का एक ऐसा नायाब तरीका लेकर आए हैं, जिसकी मदद से पार्टनर को बड़ी आसानी से उत्तेजित किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

क्या आपने कभी उसके कानों को चूमकर उसे मदहोश करने की कोशिश की है? आपको बता दें कान में बहुत सारी नर्व एंडिंग होती हैं और यह काफी सेंस्टिव अंग होता है। आप इसके जरिए अपने साथी को एक नया एहसास दे सकते हैं।

foreplay tips,intimacy tips ,सेक्स टिप्स, इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स

अपनी पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए सबसे पहले उसके लिप्स पर किसिंग करें। इसके बाद जब वो ठोड़ी उत्तेजित होने लगे तो उसे अपने सामने लाकर उसकी गर्दन पर किसिंग करें और उसके बाद कॉलरबोन पर किसिंग करें। इसके बाद किस करते हुए और उसे चीभ से चूमते हुए उसके कानों की तरफ बढ़ें। उसे कुछ सेंसुअल किस करें और कसकर बाहों में भर लें। इसके बाद प्यार से उसके इयरलोब (earlobe) पर किस करें और इस हिस्से पर धीरे-धीरे चीभ से किस करें। इसके बाद धीरे से अपनी जीभ का आगे का हिस्सा उसके कान में डालें और प्यार से जीभ को कान में घुमाएं। कभी अपनी चीभ को अंदर ले जाएं, तो कभी बाहर लाएं। ध्यान रहे कि कान में फूंक ना मारे। कई लोगों को यह पसंद नहीं होता है। यकीनन आपके इस काम से वो झूम उठेगी और आपका अपनी बाहों में भर लेगी।

इस दौरान आप एक-दूसरे के कानों की मसाज भी कर सकते हैं। अपने अंगूठे और बीच के उंगली से उसके इयरबोन की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसके बाद धीरे-धीरे उसके कानों के पीछे के हिस्से की मसाज करें। आप उसके कानों में उंगली डालकर पूरे हिस्से की मसाज कर सकते हैं। अपने पार्टनर को भी ऐसा करने के लिए कहें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com