इस समय महिलाओं को होती है सेक्स की तीव्र इच्छा, खुद को रोक नहीं पाती
By: Ankur Wed, 22 Aug 2018 10:22:55
अक्सर ऐसे कई मौके आते हैं जब पुरुष पार्टनर की सेक्स करने की इच्छा होती है लेकिन महिलाएं सेक्स से इंकार कर देती हैं। लेकिन कभी-कभार ऐसे मौके भी आते हैं जब महिलाओं की सेक्स के प्रति इच्छा चरम पर होती हैं और वे खुद को रोक नहीं पाती हैं। जी हाँ, महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स की प्रकृति और रचना कुछ इस तरह की होती हैं कि वे एक उचित समय पर ही सेक्स के लिए उत्तेजित हो पाती हैं। आज हम आपको महिलाओं की उन स्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं जब महिलाएं अधिक कामुक हो जाती हैं।
* ओव्यलैशन के समय
ओव्यलैशन जैविक रुप से सेक्स का सर्वोत्तम समय है क्योंकि इस वक़्त महिलाओं के हार्मोन्स काफी सक्रिय होते हैं। एस्ट्रोजन का स्तर अक्सर उच्च होता है और कभी-कभार ही कम होता है। साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है जिससे महिलाओं को सेक्स की डिज़ायर बहुत अधिक होती है। दिलचस्प बात यह है कि ओव्यलैशन के समय महिलाओं में पुरुषों को आकर्षित करने के लिए फेरोमेन्स(pheromones) का भी निर्माण होता है। इसलिए यह दिन सेक्स के लिए काफी अच्छा होता है।
* पीरियड्स के दौरान
हो सकता है कि आपको यह सुनकर अजीब लगे लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को सेक्स की तीव्र इच्छा होती है। दरअसल इस वक़्त हार्मोन्स के स्तर में व्यापक रुप से बदलाव आते हैं और लड़कियां सेक्सुअली अराउज़ होती हैं। यही नहीं पीरियड्स में सेक्स से गर्भधारण की संभावनाएं भी बहुत कम होती हैं। साथ ही ज़्यादा लुब्रिकेशन की वजह से पेनीट्रेशन काफी आसान होता है।
* दूसरा ट्राइमेस्टर
प्रेगनेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन के स्तर में काफी अधिक बढ़ोतरी होती है और इसी वजह से उन्हें सेक्स की इच्छा होती है। हालांकि बहुत-सी महिलाएं इस बात को समझ नहीं पाती क्योंकि उन्हें इस दौरान बदनदर्द, मतली और थकान जैसी समस्याएं भी महसूस होती रहती हैं। वैसे दूसरी तिमाही में जहां डिज़ायर अधिक होती है वहीं थर्ड ट्राइमेस्टर में यह कम हो जाती है।