सेक्स करने का यह दिलचस्प तरीका पड़ता है महंगा, एक बार जरूर ट्राई करके देखें
By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 6:54:25
हर व्यक्ति चाहता है कि सेक्स में नयापन मिलता रहे, जिससे सेक्स लाइफ में रोमांच बना रहे। इसके लिए व्यक्ति कई तरीके अपनाता हैं लेकिन एक समय के बाद उनमें भी बोरियत होने लगती हैं। ऐसे में कभीकभार कुछ ऐसा अपनाने की जरूरत है जो इस बोरियत को लम्बे समय के लिए समाप्त कर दें। इसके लिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है लेकिन महंगा पड़ता हैं। तो एक बार जरूर ट्राई करके देखिएगा इस तरीके को।
सबसे पहले किसी ख़ास होटल में डिनर प्लान करें और चुपके से उसी होटल में एक रूम भी बुक कर लें। ध्यान रखें कि इन सब बुकिंग की जानकारी आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ को बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए नहीं तो सरप्राइज का सारा मजा बिगड़ जायेगा। हो सके तो उनके लिए सेक्सी इनरवियर भी खरीद लें वो भी उनके पसंदीदा कलर का। अब उनके सामने अचानक से डिनर पर जाने का प्लान बनाएं और उनको साथ लेकर उस होटल के रेस्टोरेंट में जाएँ और डिनर के दौरान मीठी नोक झोंक करें। उनके करीब आने की कोशिश करें और मौका मिलने पर उन्हें किस करें। कुल मिलाकर उन्हें आप कुछ ही देर में पूरी तरह उत्तेजित कर दें और खुद यह जता दें कि अब आप उनके बिना नहीं रह पा रहे हैं।
जब आप दोनों पूरी तरह उत्तेजित हो जाएँ और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगे तो अचानक से उन्हें उस बुक किये हुए रूम की तरफ ले जाएँ और उन्हें सरप्राइज दें। इस सरप्राइज से वे बहुत खुश हो जायेंगी और फिर आप दोनों अपनी फेवरेट पोजीशन में एक दूसरे से प्यार करें। आप फोरप्ले में तरह तरह के सेक्सी गेम भी खेल सकते हैं जो आपकी रात को और ज्यादा रोमांटिक बना देंगें। यकीन मानिये यह तरीका आप दोनों को बहुत पसंद आयेगा।