सेक्स के बाद इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी, नहीं तो आपके लिए खतरा
By: Ankur Wed, 10 Oct 2018 1:02:13
अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति सेक्स के समु इतनी उत्तेज्जना से भरा होता है कि उसे कुछ और दिखाई नहीं देता हैं। और सेक्स के बाद वह जल्दबाजी में कुछ ऐसे काम करता हैं जो उसके लिए खतरा बन सकते हैं। आज हम आपको सेक्स के बाद ध्यान राखी जाने वाली कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
* वॉश करें
सेक्स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट को जरूरी वॉश करें। इससे किसी भी तरह का संक्रमण फैलने का डर नहीं रहता। स्त्री और पुरुष दोनों को ही सेक्स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट को धोने की आदत डालनी चाहिए।
* डॉचिंग है गलत
कई बार महिलाएं हेंड जेट के तेज शावर से वेजाइना का अंदरूनी हिस्सा धोने लगती हैं। इससे उन्हें लगता है कि वेजाइना से बैक्टीरिया निकल जाएंगे। जबकि इस तरह वेजाइना की नेचुरल हीलिंग बाधित होती है। पानी का इस्तेमाल केवल बाहरी हिस्से को धोने के लिए करें।
* न करें केमिकल्स का इस्तेमाल
कपल्स को आकर्षित करने के लिए इस दिनों बाजार में कई तरह के खुशबूदार साबुन, वाइप्स, वॉश, परफ़यूम आदि मौजूद हैं। इन केमिकल्स का भूलकर भी इस्तेमाल न करें। सेक्स के बाद हल्की स्मेल आना सामान्य है। इसे दूर करने लिए खुशबूदार केमिकल्स का इस्तेमाल न करें।
* साधारण पानी ही बेहतर
किसी भी तरह के शैंपू, प्रीपैकेज्ड वॉटर का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट को धोने के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। निजी अंगों को धोने के लिए सादा पानी ही बेहतर होता है। आप चाहें तो हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
* न पहनें टाइट अंडरगारमेंट
टाइट फिटिंग के सिंथेटिक अंडरगारमेंट शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे प्राइवेट पार्ट में पसीना आने और इन्फेक्शन फैलने की संभावना बढ़ जाती है। बेहतर है कि सूती, आरामदायक और ढीले कपड़े पहनें।
* क्लीनिंग का नेचुरल तरीका
सेक्स के दौरान अक्सर ब्लैडर फुल हो जाता है। यह सेक्स पार्ट को क्लीन करने का नेचुरल तरीका है। सेक्स के बाद बाथरूम जाना दोनों की ही सेक्सुअल हेल्थ के लिए जरूरी है।