सुहागरात की रात हर दूल्हे के मन में आती है ये बातें, जरा गौर फरमाईयेगा

By: Ankur Fri, 28 Sept 2018 10:39:26

सुहागरात की रात हर दूल्हे के मन में आती है ये बातें, जरा गौर फरमाईयेगा

सुहागरात किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए सबसे अहम रात होती हैं, क्योंकि यही वह पहला मौका हटा हैं जब वे अपने पार्टनर के स्पर्श का अनुभव प्राप्त करते हैं। हर शादीशुदा जोड़ा इस रात को यादगार बनाना चाहता हैं और इसी कश्मकश में क्कुह बातें ऐसी होती हैं जो दूल्हे के मन में सुहागरात के दिन आती हैं। तो आइये आज हम बताते हैं सुहागरात पर दूल्हे के मन में क्या चल रहा होता हैं उके बारे में।

* फाइनली अकेले हैं

सबसे पहला ख्याल जो लड़कों के मन में आता है वो ये ही आता है कि फाइनली अब हम अकेले हैं अब क्या !

* क्या मुझे करना चाहिए या कहना चाहिए

ये कन्फ्यूजन भी सभी लड़कों के दिमाग में होता है, सामान्य तौर पर लड़कियां पहल नहीं करती, ऐसे में लड़के अक्सर ये सोचते हैं कि क्या उन्हे बात करनी चाहिए या फिर इस रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की कोशिश करनी चाहिए।

first night,couples talk,intimacy tips ,इंटिमेसी टिप्स,सुहागरात

* क्या ये सच है

शादी के बाद अपनी वाइफ को फाइलनी अपने साथ देख अक्सर दूल्हे राजा यकीन नहीं कर पाते और इसी कन्फ्सयूजन में रहते हैं कि क्या ये सच है या वो जागती आंखों से सपना देख रहे हैँ।

* सेक्स, हां या ना

यूं तो लड़कों के मन में सुहागरात पर सेक्स का ख्याल उमड़- घुमड़ करता है लेकिन वो ये सोचते हैं कि अगर पहल की तो कहीं लड़की इसे ग़लत अर्थों में ना ले लें और अगर नहीं की तो कहीं उन्हे वो ना समझे…।

* अभी तो हम एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं

अगर आप सोचते हैं कि सेक्स के बारे में सोचकर सिर्फ नई-नवेली दुल्हन को झिझक होती है तो आप ग़लत है लड़के भी ऐसा सोचते हैं कि अभी तो हम एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं, ऐसे में फिजिकल होना, जल्दबाजी तो नहीं।

* चलो फिल्मों वाले हालात तो नहीं है


बेड के किनारे हल्दी वाला दूध, गेट के बाहर से नॉक करते कज़िन्स, बेडशीट के नीचे पापड़ और इसी तरह की कईं चीज़े, जो सुहागरात के वक्त फिल्मों में दिखाई जाती हैं, कोई भी लड़का, इन चीज़ों के ना होने से खुशी महसूस करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com