सेक्स की सख्त जरूरत है लड़कियों को, इन लक्षणों से करें पहचान
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:35:43
सेक्स जीवन के कई महत्वपूर्ण कामों में से एक हैं। सेक्स की चाहत महिला और पुरुष दोनों में होती हैं। लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब सेक्स किये हुए काफी समय बित जाता हैं जो कि महिलाओं के लिए अवसाद का कारण बनता जाता हैं। क्योंकि उनको सेक्स की चाहत होती हैं जो पूरी नहीं हो पाती हैं। इसलिए अज हम कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं जो महिलाओं के सेक्स की चाहत को दर्शाते हैं।
* अगर आपको यह ध्यान नहीं है कि आपने आखिरी बार बिकिनी वैक्स कब किया था और आपने ऑनलाइन वो सभी चीजें लेनी बंद कर दी हैं, जिनकी जरूरत आपको बिकिनी वैक्स के लिए होती है।
* अगर आप सेक्स टॉयज की तलाश करने लगी हैं और आपने कुछ ऐसा टॉयज ले भी लिया है। यानि अब आप खुद को सुख देने के लिए इन चीजों पर निर्भर रहने लगी हैं।
* अगर आप डेटिंग कर रहे हैं और आपको अपनी फ्रस्ट्रेशन को उतारने का तरीका नहीं मिल रहा है और आप एक-दूसरे पर गुस्सा करने लगते हैं। सेक्स नहीं मिलने के कारण आपका मूड खराब हो सकता है।
* आप हमेशा सेक्स के सपने देखती हैं। इस बारे में आपकी कल्पना बढ़ती जा रही है और आपकी वाइल्ड फैंटेसी की लिस्ट बढ़ती जा रही है।
* जब आपको इस बात की चिंता नहीं रहती है कि आपके पीरियड्स में देरी हो रही है क्योंकि आपको पता है कि आपको लंबे समय तक सेक्स तो मिलने वाला नहीं है।
* अगर सेक्स करते समय आपको दर्द हो रहा है, तो इसका मतलब यह है कि आप लंबे समय बाद सेक्स कर रही हैं। काफी दिनों तक सेक्स नहीं करने से वेजाइना टाइट हो जाती है।
* अगर आप किसी की भी तरफ आसानी से आकर्षित हो जाते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप सेक्स की भूखी हैं। यानि किसी के हग करने पर या पास आने पर आप पिघल जाती हैं।
* अगर आपके अंडरगार्मेन्ट्स आपके कपड़ों के नीचे दबने लगे हैं और आपको इस बात की खबर ही नहीं है कि आपके पास कितने जोड़ी हैं। यानि अब आपने ऐसे कपड़ों के लिए वेबसाइट देखना भी बंद कर दिया है।
* स्माल कंडोम पैक इतने दिनों बाद भी आपकी दराज में पड़ा है। आपने इसे इसलिए लिया था क्योंकि आप तैयार रहना चाहती थी। लेकिन जब आपको पता चला कि अभी वो समय नहीं आया है, तो कंडोम वैसा का वैसा ही रखा है।