पीरियड्स में सेक्स का अपना मजा, पुरुष ज़रूर ध्यान रखें ये बातें

By: Ankur Fri, 02 Nov 2018 10:15:15

पीरियड्स में सेक्स का अपना मजा, पुरुष ज़रूर ध्यान रखें ये बातें

अक्सर देखा गया है कि लोग इस बात से अनजान रहते है कि महिलाओं के पीरियड्स के दौरान सेक्स किया जा सकता है या नहीं। तो हम बताते है कि महिलाओं के पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में कोई दिक्कर नहीं हैं, बस जरूरत होती है कुछ बातों का ध्यान रखने की और सावधानियाँ बरतने की। आइये अज हम बताते हैं आपको उन बातों के बारे में।

* बिस्तर पर तौलिया बिछा लें


आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि पीरियड्स के दौरान सेक्स करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है। ब्लीडिंग होने के कारण इस दौरान सेक्स करने से आपकी बेडशीट ख़राब हो सकती है। इसलिये सेक्स करने से पहले ही महिला पार्टनर के कमर के नीचे बिस्तर पर गहरे रंग की तौलिया बिछा दें।

* सेक्स के बाद सफाई


पीरियड्स के दौरान सेक्स करने के बाद आपको खुद को और अपने कपड़ों को अच्छे से साफ़ करना चाहिये। नहाने और कपड़ों को धोने के लिये गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

sex,periods

* साफ़ सफाई का ख्याल रखें

इस दौरान सेक्स करने से यीस्ट इन्फेक्शन (Yeast Infection) के फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसलिए सेक्स करने के पहले और बाद में अपने जननांगो को अच्छी तरफ साफ़ करें। खासकर पेनिस के ऊपरी हिस्से को अच्छी तरह साफ़ करें इसमें संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।

* सारे सेक्स पोजीशन न अपनायें

पीरियड्स के दौरान सेक्स करते समय सभी पोजीशन को न आजमायें जैसे की वुमन ऑन टॉप(woman-on-top) जैसे पोजीशन आपकी महिला पार्टनर को असुविधा में डाल सकते हैं और ऐसा करने से उन्हें दर्द भी हो सकता है। इसलिये मिशनरी जैसी सामान्य पोजीशन को अपनायें जिसमें महिला अपने पीठ के बल लेटी हुई होती है। इस पोजीशन में सेक्स करने से ब्लीडिंग में भी कमी आती है।

* कंडोम का इस्तेमाल करें

अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस दौरान भी असुरक्षित सेक्स करने से कई तरह की सेक्स सम्बन्धी बीमारियों के होने का खतरा रहता है। इसलिये कंडोम का इस्तेमाल ज़रूर करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com