क्यों बंद आँखों में ही आता है किस करने का मजा, आइये जानें

By: Ankur Mon, 10 Sept 2018 12:26:36

क्यों बंद आँखों में ही आता है किस करने का मजा, आइये जानें

सेक्स की उत्तेजना का पहला कदम 'किस' को माना जाता हैं। किस करने से ही पुरुष और महिलाओं के हार्मोन में उत्तेजना आने लगती हैं और सेक्स के प्रति आतुरता आने लगती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किस करते समय आँखें क्यों बंद हो जाती हैं।जी हाँ, अगर आप किसी को किस करते हुए देखते हैं तो नोटिस कीजियेगा कि उनकी आँखें बंद रहती हैं। हांलाकि भारत में ऐसा खुल्ले में दिखना मुश्किल हैं। खैर आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे का कारण।

किस करते समय आखिर आँखें बंद क्यों होती है इसका वैज्ञानिक कारण भी सामने आया है। दरअसल, एक शोध में इस बात का पता चला है कि जब दो लोग एक दूसरे को किस करते हैं ओर उनका दिमाग एक बार में दो चीज़ों के बारे में नहीं सोचता। ये बात पहले से ही साफ़ है कि आप एक बारे में एक ही वस्तु पर फोकस कर सकते हो, आपका दिमाग एक साथ दो बातों को नहीं सोच सकता। वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार किस करते समय इंसान के मस्तिस्क पर सिलवटें पड़ने लगती है जिस कारण आंखें खुल नहीं पाती है व अपने आप बंद हो जाती हैं।

eyes closed during kiss,kiss,intimacy tips ,किस करने का मजा

लंदन विश्वविध्यालय के मानव धारणा व प्रदर्शन प्रायोगिक मनोविज्ञान के जर्नल पॉली डॉलटन व सैंड्रा मर्फी ने इस पर बात की व बताया कि जब कपल अपनी आंखें बंद कर के एक दूसरे को किस करते हैं तो उस समय वो एक दूसरे को स्पर्श करते हैं व उस दौरान उनका दिमाग एक अवधारणा के वजन के तौर पर कार्य करने लगता है। एक मनोवैज्ञानिक ने बताया कि जब हम ब्रेन लिपि पढ़ते तब आंखें बंद कर हम शब्द को महसूस करते है। उसी तरह किस करते समय हमर्रा दिमाग एक ही स्थान केंद्रित हो जाता है जिसके चलते हम उसे महसूस करते हैं व आखें बंद कर लेते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com