सभी के मन में उठते है सेक्स से जुड़े ये सवाल, आइये आज हम देते है इनके जवाब
By: Ankur Sat, 03 Nov 2018 11:26:21
भारत में सेक्स एक ऐसा टॉपिक है जिस पर बात करने में लोग संकोच करते हैं और खुलकर अपनी बात नहीं कह पाते हैं। जिसकी वजह से उनके मन में उठे सेक्स से जुड़े सवालों का जवाब उन्हें नहीं मिल पाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सेक्स से जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब लेकर आए हैं, जो अक्सर सभी के मन में उठते हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।
* अगर कंडोम योनि के अन्दर ही छूट जाये तो क्या करें ?
यह एक सही सवाल है पर सामान्यतः ऐसा नहीं होता है, फिर भी अगर आपके साथ ऐसा हुआ कि सेक्स के दौरान कंडोम अन्दर ही रह गया तो परेशान न हों। शांत रहें और योनि से कंडोम को उसी अवस्था में धीरे से बाहर निकल लें। फिर उस हिस्से को अच्छे से साफ़ करें और सावधानी के तौर पर अनचाहे गर्भ से बचने के लिये कोई गर्भनिरोधक गोली भी खा लें।
* स्क्वर्टइंग (Squirting)क्या है ?
स्क्वर्टइंग सेक्स या फोरप्ले के दौरान योनि से निकले हुए सफ़ेद रंग के द्रव्य को कहते हैं। यह बिलकुल सामान्य बात है और यह दर्शाता है कि आपका जी स्पॉट पूरी तरह से उत्तेजित हो गया है। अक्सर कई लोग यूरिन के लीकेज को ही स्क्वर्टइंग समझ लेते हैं जबकि ऐसा नहीं है। यह देखने में सफ़ेद रंग का होता है और थोड़ा चिपचिपा भी होता है। आप अपने बॉयफ्रेंड को यह बताएं कि वास्तविक जीवन में यह उतना सामान्य नहीं है जैसा कि पोर्न फिल्मों में दिखाया जाता है।
* क्या सेक्स के दौरान पेशाब किया जा सकता है ?
सेक्स के दौरान आपको पेशाब लग सकता है और अक्सर कई महिलाओं में यह देखा गया है कि सेक्स के तुरंत बाद वो पेशाब करना चाहतीं हैं लेकिन यह सही तरीका नहीं है। पेशाब लगने का मतलब यह है कि आप जल्द ही ऑर्गेज्म पाने वाली हैं। अगर आप का ब्लैडर बिल्कुल भरा हुआ है तो हो सकता है कि थोडा सा यूरिन लीक हो जाये लेकिन ऐसा बहुत कम मामलों में होता है।
* मैं लेस्बियन पोर्न वीडियो देख कर ही उत्तेजित होती हूँ। क्या यह नार्मल है ?
जी हाँ यह बिलकुल ही नार्मल है। हाल ही में किये एक शोध में पता चला कि अधिकतर महिलायें लेस्बियन पोर्न देखकर ही उत्तेजित होती हैं इसका आपके सेक्चुअल व्यवहार से कोई लेना देना नहीं है। लेस्बियन वीडियो देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा लोग हस्तमैथुन करते समय किसी के बारे में सोचते हैं।
* मेरे बॉयफ्रेंड का लिंग टेढ़ा है? क्या उसे कोई बीमारी है ?
आप उनसे पूछिये कि क्या उन्हें सेक्स के दौरान दर्द होता है ? अगर उनका जवाब ‘नहीं’ है तो परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। पेनिस के साइज़ की ही तरह कई लोगों का लिंग एक तरफ मुड़ा हुआ या नीचे की ओर मुड़ा हुआ होता है।