कानोंकान खबर नहीं होगी कि आप सेक्स कर रहे हैं, अपनाए ये सेक्स पोजीशन

By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 11:37:20

कानोंकान खबर नहीं होगी कि आप सेक्स कर रहे हैं, अपनाए ये सेक्स पोजीशन

ऐसे कई मौके आते हैं जब आपका सेक्स करने का मन करता हैं लेकिन आसपास के माहौल और सेक्स में होने वाली आवाज से किसी को पता ना चल जाए इस डर के कारण आप सेक्स करने से कतराते हैं। जी हाँ, ऐसे में आपको अपनी इच्छाओं को मारने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी सेक्स पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें किसी को कानोंकान खबर नहीं होगी कि आप सेक्स कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन सेक्स पोजीशन के बारे में।

* स्टैंडिंग पोजीशन

स्टैंडिंग पोजीशन में सेक्स करने के लिए कमरे की उस दीवार को चुनें जिसके दूसरी तरफ कोई दूसरा कमरा ना हो। इससे आवाज़ बिल्कुल भी दूसरी तरफ नहीं जाएगी। अगर आपकी पार्टनर आहें भरती है या कुछ आवाजें उनके मुंह से निकलती हैं तो उन्हें ऐसा ना करने को कहें। हो सके तो उनके मुंह पर अपना हाथ रख दें और फिर सेक्स करें।

* शावर सेक्स

यह सेक्स करने के लिए सबसे अच्छी प्राइवेट जगह है। दोनों लोग एक साथ बाथरूम में जाएं और शावर ऑन कर दें। शावर की आवाज़ के आगे आपकी आवाज़ सुनाई नहीं देगी और आप आसानी से सेक्स कर पाएंगे।

silent intimacy,silent intimacy positions,intimacy positions ,इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, सेक्स टिप्स, सेक्स पोजीशन

* 69 पोजीशन

अगर आप अपने सेक्सुअल प्लेज़र का पता औरों को नहीं लगने देना चाहते तो 69 पोजीशन ट्राई करें। इस पोजीशन में बहुत कम मूवमेंट होती है जिससे आप आसानी से इसे कहीं भी आज़मा सकते हैं।

* डॉगी स्टाइल

ऐसे समय में सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि सेक्स करते समय ज्यादा मूवमेंट की वजह से बेड से आवाजें आने लगती हैं। इससे बचने के लिए आप बेड के एक कोने पर हाथों के सहारे झुक जायें और फिर सेक्स करें। इससे बिल्कुल भी आवाज़ नहीं आएगी और आप आसानी से सेक्स कर सकेंगे।

* चेयर सेक्स

इसके लिए बिना हैंडल वाली चेयर चुनें और वुमन ऑन टॉप पोजीशन में ट्राई करें। इस पोजीशन में सेक्स करके आप आसानी से आर्गेज्म भी महसूस हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com