लेना चाहते है गर्भावस्था में संभोग का मजा, आजमाकर देखें ये 5 सेफ पोज़िशन
By: Ankur Mon, 12 Nov 2018 1:50:00
अक्सर लोग यह सोचते है कि गर्भावस्था में संभोग करने से शिशु को हानि हो सकती हैं, जिसके चलते वे इस समय में सेक्स करने से कतराते हैं। जबकि थोड़ी सावधानी बरती जाए तो आप गर्भावस्था में भी सेक्स का मजा ले सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गर्भावस्था में संभोग का मजा देने वाली कुछ सेफ सेक्स पोज़िशन लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* रिवर्स काउगर्ल (reverse cowgirl)
रिवर्स काउगर्ल उन दम्पत्तियों के लिए अच्छा होता है जो पुरूष अपने साथी के पेट को देखकर चितिंत हो जाते हैं और सेक्स करने से डरते हैं। यह वुमन ऑन टॉप की ही तरह होता है सिर्फ फर्क इतना है कि इस पोज़िशन में महिला पुरूष के दूसरे तरफ मुँह करके बैठती है।
* लैप टॉप (lap top)
यह पोज़िशन रिवर्स काउगर्ल की ही तरह है सिर्फ फर्क इतना है कि पुरूष बिस्तर पर लेटने के जगह पर कुर्सी पर बैठा होता है। इस पोज़िशन में भी
* वुमन ऑन टॉप (woman on top)
गर्भ के दौरान इस पोज़िशन से भी सेक्स का आनंद उठाया जा सकता है। इस पोज़िशन में महिला पुरूष के ऊपर होती है जिससे पेट पर भी कोई दबाव पड़ने का भय नहीं रहता है और महिला भी अपने गर्भ के शिशु के सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख सकती है।
* एज ऑफ द बेड (edge of the bed)
इस पोज़िशन में महिला बिस्तर के किनारे पैरों को नीचे करके लेटती हैं और पुरूष घुटनों के बल बिस्तर के किनारे बैठता है। इस अवस्था में डीप पेनिट्रेशन का आनंद पुरूष उठा भी पाता है और माँ और शिशु को हानि पहुँचने का खतरा भी न के बराबर होता है।
* स्पूनिंग (Spooning)
यह सबसे सेफ पोज़िशन होता है। इस पोज़िशन में जिसप्रकार चम्मच एक साथ रखा रहता है उसी तरह दोनों साथी संभोग के अवस्था में होते हैं। इस पोज़िशन में सेक्स का पूरा आनंद सुरक्षा को ध्यान में रख कर दोनों उठा सकते हैं। इसमें पुरूष महिला के नीचे होता है और महिला के आराम को ध्यान में रख कर डीप पेनिट्रेशन का आनंद भी उठा पाता है।