जीभ का इस्तेमाल बनाता है सेक्स को जोशीला, जानें इसके तरीके
By: Ankur Sat, 27 Oct 2018 1:34:33
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका सेक्स पार्टनर जोश के साथ सेक्स का मजा दे और चरमसुख की प्राप्ति करवाए। इसके लिए फोरप्ले की जरूरत होती हैं और इसके लिए कई तरीके आजमाए जाते हैं। क्या आप जानते है कि फोरप्ले के दौरान उत्तेजना लाने का सबसे नायाब तरीका होता है जीभ। जी हाँ, जीभ का इस्तेमाल आपके सेक्स में जान डाल देता हैं और जोशीला बनता हैं।
जिस तरह किस करते हुए जीभ का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आप अपने पार्टनर के पूरे शरीर पर जीभ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे साथी की और आपकी उत्तेजना बढ़ जायेगी।
बता दें पैर के अंगूठे को आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। यही वो हिस्सा है जो सबसे सेंसिटिव होता है। तो जब भी सेक्स का मूड बने आप फोरप्ले में पैर के अंगूठे को किस करना शुरू करें और अपनी जीभ के इस्तेमाल से धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ें। इतना ही नहीं आप अपनी जीभ से साथी के संवेदनशील अंगों को छू सकते हैं। इससे आपका पार्टनर काफी उत्तेजित हो जायेगा। ये तरीका आपके साथी को पागल बना देगा और संतुष्टि के साथ-साथ ख़ुशी भी दुगनी होगी। इसके बाद आपका पार्टनर सेक्स किये बिना नहीं रह पायेगा।
सेक्स में लगाना चाहते है प्यार का तड़का, तो आज ही आजमाकर देखें ये टिप्स
* सबसे पहले तो आप सेक्स की शुरुआत में अपने पार्टनर से वैसी बातें कीजिए जिसकी कल्पना आपके साथी ने नहीं की होगी। ऐसा करने से आप अपने साथी को सेक्स के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
* वहीं कुछ फिल्मो में देखा होगा या फिर आपने सुना होगा की पार्टनर के हाथ बांधकर भी सेक्स किया जाता है जो कि आपको दोगुना मजा देता है इस तरह की हरकत महिला पार्टनर को बेहद पसंद आती है। अगर आप सेक्स के लिए ये तरीका अपनाएंगे तो ये सबसे बेहतर तरीका होगा।
* सेक्स से पहले आप पार्टनर के साथ कामुक डांस भी कर सकते है जो कि आपको सेक्स के लिए जल्द प्रेरित करेगा। इस तरह का डांस आपको और आपके पार्टनर को सेक्स के प्रति और भी उत्साहित करेगा। इसके अलावा आप पार्टनर को सेक्स के दौरान टाइट हग करें और उन्हें लव बाईट दे ये आप दोनों के बीच एक गहरे रिश्ते का संकेत देती है।