ये हेल्थ ड्रिंक देगी आपको पलंगतोड़ पॉवर, बिस्तर पर मचाएँगे आप धमाल
By: Ankur Fri, 02 Nov 2018 10:05:36
अक्सर देखा गया है कि आजकल की थकान अस्वस्थ जीवन के चलते व्यक्ति सेक्स में अपनी बेस्ट परफोर्मेंस नहीं दे पाता हैं। खासतौर से यह समस्या पुरुषों के साथ ज्यादा होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी हेल्थ ड्रिंक लेकर आए हैं जो आपको पलंगतोड़ पॉवर देगी और बिस्तर पर आपकी बेस्ट परफोर्मेंस दिखेगी। तो आइये जानते है इस हेल्थ ड्रिंक के बारे में।
अदरक, अंडा और शहद के स्वास्थ्यवर्द्धक फायदों से कोई अनजान नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फूड आपके सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। अदरक कामोत्तेजना को बढ़ाने और नपुंसकता के प्रॉबल्म को सॉल्व करने में मदद करता है। साथ ही देर तक एक दूसरे के साथ सेक्स का मजा लेने में पूरी तरह से सहायता करता है। इसके अलावा शहद और अंडा एनर्जी देने के साथ-साथ प्रोटीन के ज़रूरत को भी पूरा करता है।
* इसके लिए चाहिए :
- आधा छोटा चम्मच अदरक का रस
- एक अंडा
- एक बड़ा चम्मच शहद
* बनाने के तरीका :
- एक अंडे को आधा उबाल लें।
- उसके बाद उसको फोड़कर एक गिलास में लें।
- अब उसमें अदरक का रस और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
* सेवन कैसे करेंगे :
इस हेल्थ ड्रिंक को रात को सोने से पहले एक महीने तक सेवन करें।