फीमेल कंडोम को लगाने का सही तरीका, जानकर ले सेक्स का असली मजा
By: Ankur Sat, 03 Nov 2018 11:44:08
हमारे में से कई लोग हैं जो अभी तक यह नहीं जानते होंगे कि बाजार में फीमेल कंडोम भी मिलते हैं। जी हाँ, जिस तरह पुरुषों द्वारा कंडोम का इस्तेमाल किया जाता हैं, उसी तरह महिलाओं के लिए भी बाजार में फीमेल कंडोम आने लगे हैं। इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान होता हैं। आज हम आपको इसके इस्तेमाल का तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप अच्छे से सेक्स का मजा ले सकें।
* स्टेप– 1: जब भी आप कंडोम खरीदें तो उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना न भूलें।
* स्टेप- 2: इसके पैकेट को खोलने से पहले, पैकेट को धीमे से दबाएं जिससे इसमें उपस्थित लुब्रिकेंट पूरी तरह फ़ैल जाए। अब इस पैकेट को उसमें बताये हुए दिशा निर्देश के अनुसार फाड़ें।
* स्टेप- 3: हालांकि कंडोम में पहले से ही लुब्रिकेंट होता है फिर भी आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इसमें थोड़ा लुब्रिकेंट मिला सकते हैं। इससे आपके प्रेग्नेंट होने की सम्भावना और कम हो जाती है और इससे आसानी से कंडोम अंदर भी चला जाता है।
* स्टेप- 4: कंडोम लगाने के लिए आप बिल्कुल सही पोजीशन में रहें जिससे आप आसानी से योनि में डाल सकें। इसके लिए अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और दूसरा पैर ज़मीन पर फिर कुर्सी के एक किनारे पर बैठ जायें।
* स्टेप– 5: जब आप सही पोजीशन में बैठ जाएँ फिर इसके इनर रिंग को अंत तक खींचे। लुब्रिकेंट लगे होने के कारण कंडोम फिसल सकता है इसलिए इसे वैजाइना में डालने से पहले उसे अच्छे से पकड़ें।
* स्टेप- 6: अब कंडोम को अपनी योनि में डालें। अन्दर डालने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें और जितना अन्दर जा सके उतना अन्दर तक डाल दें जिससे यह गर्भाशय तक पहुँच जाए।
* स्टेप- 7: एक बार जब आपका कंडोम गर्भाशय तक पहुँच जाता है तब आपको यह एहसास ही नहीं होगा कि आपने कंडोम लगाया हुआ है। अगर इसके बावजूद भी आपको ऐसा महसूस हो की अन्दर कुछ पड़ा है तो इसका मतलब है कि आपने ठीक से कंडोम नहीं लगाया है। इसके लिए कंडोम को फिर से निकालें और दोबारा अन्दर डालें।
* स्टेप- 8: जब आप कंडोम को पूरी तरह अन्दर डाल लें फिर धीमे से अपनी उंगली को बाहर निकालें। उंगली बाहर निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंडोम का आउटर रिंग वैजाइना से एक इंच बाहर तक निकला हुआ हो, अगर ऐसा नहीं है तो फिर से चेक करें कि आपने सही तरीके से कंडोम लगाया है या नहीं।
* स्टेप- 9: अब आप सेक्स के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बस सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को यह ज़रूर बता दें की वे अपने लिंग को कंडोम में ही डालें। इसके बाद आप सारी चिंता छोड़ दें और सेक्स का मजा लें। हाँ अगर सेक्स के दौरान कभी आपको ऐसा लगे कि कंडोम बाहर निकल सकता है या वह ढीला पड़ रहा है तो दोबारा से इसे अन्दर डाल दें।
* स्टेप- 10: जब सेक्स ख़त्म हो जाये फिर आराम से कंडोम को निकाल लें। निकालते समय कंडोम का आउटर रिंग को पकड़ें और उसे मोड़ कर बाहर निकालें साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि सीमेन कंडोम में ही रहे कहीं से लीक न हो।