मेकअप सेक्स लेकर आता है हसीन पल, इन तरीकों से बनाए इसे स्पाइसी

By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 6:35:59

मेकअप सेक्स लेकर आता है हसीन पल, इन तरीकों से बनाए इसे स्पाइसी

अक्सर कपल्स के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगडे होते रहते हैं और बहस चलती रहती है, इस बहस को समाप्त करके सेक्स में बदलना ही मेकअप सेक्स कहलाता हैं। अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो आज ही आजमाकर देखिएगा, इसका मजा ही अलग होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से मेकअप सेक्स को और भी स्पाइसी बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।

* चिढ़ाना

किसी को चिढ़ाने से बड़ा हथियार कुछ नहीं। अपने पार्टनर को झगड़े के बीच या झगड़े के थोड़ी देर बाद चिढ़ाना शुरु कर दीजिए। ऐसे काम कीजिए जो उन्हें सेक्सी लगते हैं। आप उन्हें आंख मार सकते हैं या फिर अपने पार्टनर के कपड़े हटाना शुरु कर दें। यह आप दोनों को शांत करने और मूड बनाने का काम करेगा। महिलाओं से जानिए पहली बार सेक्स करने पर हुआ क्या?

makeup sex ,मेकअप सेक्स

* तड़पाना

अगर ग़लती आपकी है तो नुकसान भी आपका होना चाहिए, क्योंकि झगड़ा आपने किया। तो वो पार्टनर जिसका पलड़ा भारी है वह दूसरे पार्टनर को तड़पाने का काम कर सकता है। अपने पार्टनर को सारे तरीके और हथकंड़े अपनाने दें आपको मनाने के लेकिन आप आसानी से हां न बोलना, थोड़ी देर तड़पने दें। यह पूरा खेल फोरप्ले के तौर पर काम करेगा और आप दोनों को पसंद आएगा।

* चीखें


आपने दूसरों के साथ झगड़ा करते हुए चीखने-चिल्लाने का काम किया ही होगा। अपना गुस्सा दिखाते हुए एक-दूसरे को ज़ोर से किस करने के लिए कहें। सेक्स के दौरान भी अपना एग्रेशन दिखाएं।

* सज़ा दें

अपने पार्टनर को सज़ा में रात में न्यूड होकर के सोने के लिए कहें। या फिर उन्होंने पूरा दिन क्रिकेट देखा और आपकी तरफ ध्यान नहीं दिया इसलिए रात में सेक्स के दौरान वह आंखों पर पट्टी बांधकर रहेंगे। आप दोनों एक-दूसरे को हल्के चांटे भी लगा सकते हैं। एक-दूसरे को सेक्सी और इरोटिक तरीकों से सज़ा दें ताकि आपका मेकअप सेक्स रोमांचक बन जाए।

makeup sex ,मेकअप सेक्स

* एक-दूसरे के कपड़े उतारें

झगड़ें के दौरान जब भी आपका पार्टनर आपके लिए ख़राब शब्दों का प्रयोग करें तो उसके शरीर से एक कपड़ा हटा दें। गंदे काम और झगड़ा करने की सज़ा के तौर पर एक-दूसरे को स्ट्रिपटीज़ करें। थोड़ा ड्रामा भी करें। या फिर जिसकी ग़लती है वह दूसरे के सामने स्ट्रिपटीज़ करके दिखा सकता है।

* मुकाबला करें


साबित करें कि आप शक्तिशाली हैं। आप पिलो फाइट या कुश्ती के साथ शुरु कर सकते हैं या एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने की कोशिश करें। जो भी जीता वह अपने पार्टनर से अपनी पसंदीदा पोजिशन में सेक्स के लिए कह सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com